स्टेट न्यूज़

अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी पत्‍तल बनाकर जीवन गुजारने को मजबूर, CM हेमंत सोरेन ने मदद का दिया निर्देश

मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि धनबाद के बाघमारा निवासी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर संगीता सोरेन पत्तल बनाकर अपने परिवार का भरण पोषण को मजबूर है.

रांची डेस्क: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने उपायुक्त धनबाद को बाघमारा निवासी अंतरराष्ट्रीय महिला फुटबॉल खिलाड़ी संगीता सोरेन और उनके परिवार को जरूरी सरकारी मदद से लाभान्वित करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार कृतसंकल्पित है. जल्द ही खिलाड़ियों को बढ़ावा देने हेतु सरकार नीति और कार्यप्रणाली के साथ जनता के समक्ष आने वाली है.

पत्तल बनाकर कर रही है, जीवन यापन

मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि धनबाद के बाघमारा निवासी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर संगीता सोरेन पत्तल बनाकर अपने परिवार का भरण पोषण को मजबूर है. संगीता ने 2018 में भूटान सहित एशिया के कई देशों में देश का नाम रोशन किया. लेकिन आज संगीता की सुध लेने वाला कोई नहीं.

एक ट्वीटर यूजर ने मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन को टैग करते हुए लिखा था कि झारखंड के धनबाद जिले के बाघमारा की अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर संगीता सोरेन आज पत्तल बनाकर अपने और परिवार की भूख मिटाने को मजबूर है. संगीता 2018 में भूटान सहित एशिया के कई देशों में अपने राज्य और देश का नाम रौशन किया है. पर आज इनका सुध लेने वाला कोई नहीं है.

Leave a Reply

संबंधित समाचार

Back to top button