अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी पत्तल बनाकर जीवन गुजारने को मजबूर, CM हेमंत सोरेन ने मदद का दिया निर्देश
मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि धनबाद के बाघमारा निवासी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर संगीता सोरेन पत्तल बनाकर अपने परिवार का भरण पोषण को मजबूर है.
- भारतीय सेना की कार्रवाई से बौखलाया चीन, लद्दाख के कई इलाकों में बिछाई बारूदी सुरंगें, तैनात किए टैंक - September 7, 2020 10:55 PM
- महाराष्ट्रः CM उद्धव ठाकरे को मिली बम से उड़ाने की धमकी, दाऊद के नाम पर आया फोन - September 6, 2020 10:08 PM
- दिल्ली: किन्नरों के गुरु एकता जोशी की गोली मारकर हत्या, स्कूटी सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम - September 6, 2020 4:09 PM
रांची डेस्क: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने उपायुक्त धनबाद को बाघमारा निवासी अंतरराष्ट्रीय महिला फुटबॉल खिलाड़ी संगीता सोरेन और उनके परिवार को जरूरी सरकारी मदद से लाभान्वित करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार कृतसंकल्पित है. जल्द ही खिलाड़ियों को बढ़ावा देने हेतु सरकार नीति और कार्यप्रणाली के साथ जनता के समक्ष आने वाली है.
पत्तल बनाकर कर रही है, जीवन यापन
मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि धनबाद के बाघमारा निवासी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर संगीता सोरेन पत्तल बनाकर अपने परिवार का भरण पोषण को मजबूर है. संगीता ने 2018 में भूटान सहित एशिया के कई देशों में देश का नाम रोशन किया. लेकिन आज संगीता की सुध लेने वाला कोई नहीं.
एक ट्वीटर यूजर ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को टैग करते हुए लिखा था कि झारखंड के धनबाद जिले के बाघमारा की अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर संगीता सोरेन आज पत्तल बनाकर अपने और परिवार की भूख मिटाने को मजबूर है. संगीता 2018 में भूटान सहित एशिया के कई देशों में अपने राज्य और देश का नाम रौशन किया है. पर आज इनका सुध लेने वाला कोई नहीं है.
.@dc_dhanbad कृपया संगीता बेटी और उनके परिवार को जरूरी सभी सरकारी मदद पहुँचाते हुए सूचित करें।
खेल-खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार कृतसंकल्पित है और जल्द ही नीति और कार्यप्रणाली के साथ जनता के समक्ष आने वाली है। https://t.co/BJBEPAj5Jn— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 6, 2020