अभिनेता सनी देओल बीजेपी में हुए शामिल, गुरदासपुर से लड़ सकते हैं चुनाव
- JharkhandElection: राजद प्रदेश अध्यक्ष ने 5 सीटों के लिए की प्रत्याशियों की घोषणा, जानें किसे मिली कौन सीट - November 10, 2019 3:18 PM
- जमशेदपुर: झारखंड सिख प्रतिनिधि बोर्ड के अध्यक्ष गुरुचरण सिंह बिल्ला को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर - November 9, 2019 1:42 PM
- Jharkhand Assembly Election 2019: BJP ने JMM पर साधा निशाना, आवेदन शुल्क ₹51000 लेने को बनाया मुद्दा - November 8, 2019 12:37 AM
नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल बीजेपी में शामिल हो गये हैं. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और रेल मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ली. बताया जा रहा है कि सनी देओल पंजाब के गुरदासपुर सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. इस सीट से कांग्रेस ने सुनील जाखड़ को उम्मीदवार बनाया है. जाखड़ ने उपचुनाव में जीत दर्ज की थी.
एक सवाल के जवाब में अभिनेता सन्नी देओल ने कहा कि मैं बातें नहीं काम करके दिखाऊंगा. मेरे पिता धर्मेंद्र अटल जी के साथ जुड़े थे. मैं मोदी के साथ जुड़ा हूं. हमारे देश के यूथ को विकास के लिए और आगे बढ़ने के लिए मोदी जी जैसे लोगों की जरूरत है. मैं इस परिवार के साथ जुड़कर जो भी कर सकता हूं वो हर संभव काम इस देश के लिए करुंगा.
2014 के लोकसभा चुनाव में अभिनेता विनोद खन्ना ने गुरदासपुर सीट से जीत दर्ज की थी. 27 अप्रैल 2017 को उनका निधन हो गया. जिसके बाद उपचुनाव में जाखड़ ने जीत दर्ज की थी. विनोद खन्ना इस सीट से 2014 से पहले तीन बार सांसद चुने गए. अब एक बार फिर बीजेपी अभिनेता को इस सीट से उतार सकती है. सन्नी देओल की सौतेली मां हेमा मालिनी मथुरा से सांसद हैं. बीजेपी ने इस बार भी मथुरा से मालिनी को टिकट दिया.
दरअसल, सनी देओल ने पिछले दिनों बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी. जिसके बाद से बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही है. पंजाब में बीजेपी अकाली दल (एसएडी) के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है. सूबे में लोकसभा की 13 सीटें हैं. अकाली दल 10 और बीजेपी तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है. पंजाब में 19 मई को वोट डाले जाएंगे. 2014 के लोकसभा चुनाव में अकाली दल ने चार, बीजेपी ने दो, कांग्रेस ने तीन और आम आदमी पार्टी ने चार सीटों पर जीत दर्ज की थी.