आईपीएल प्लेऑफ मुकाबले के समय में फेरबदल, जानिए कितने बजे से खेला जाएगा प्लेऑफ मैच?
बीसीसीआई ने बदला प्लेऑफ का समय अब 8 बजे से नही खेले जाएंगे मैच
- ICC ने लिया कड़ा फैसला, बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन पर लगाया 2 साल का बैन - October 29, 2019 11:34 PM
- गिरिडीह : बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर कपड़ा व्यवसायी से दो लाख लूटे - October 29, 2019 4:43 PM
- धनबाद: झरिया में भीषण गर्मी से लोगो का जीना हुआ बेहाल, पारा पंहुचा 44 डिग्री के पार - May 29, 2019 4:17 PM
नई दिल्ली: बीसीसीआइ ने आइपीएल 2019 के प्लेऑफ के मैचों की टाइमिंग में बदलाव किया है. पहले मैच रात को आठ बजे से शुरू होते थे. लेकिन, अब प्लेऑफ और फाइनल मैच के समय को प्रीपोन किया गया है. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स यानी सीओए ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीज़न के प्लेऑफ मैचों की टाइमइंग में बदलाव किए हैं.
शनिवार को आयोजित हुई “सीओए” की मीटिंग में इस बात पर फैसला लिया गया है कि आइपीएल 2019 के प्लेऑफ मैच रात आठ बजे की बजाय आधा घंटा पहले यानी साढ़े सात बजे से शुरू होंगे.
सीओए के अधिकारी ने कहा कि प्लेऑफ मैच दक्षिण में होने हैं और वंहा ओस एक बड़ा मुद्दा होती है. साथ ही स्टार स्पोर्ट्स ने हमें पहले ही समय सीमा आगे बढ़ाने के बारे में लिखा था. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए हमने ये फैसला लिया है कि मैचों के समय को आगे बढ़ाना चाहिए.
बता दें कि आईपीएल के 11वें संस्करण में प्लेऑफ मैच शाम सात बजे शुरू हुए थे. इस बार आइपीएल के दो प्लेऑफ और एक एलिमिनेटर के साथ-साथ आइपीएल 2019 का फाइनल साउथ में होगा. पहला क्वालीफायर चेन्नई में, एलिमिनेटर विशाखापट्टनम(वाइजैग), दूसरा क्वालीफायर वाइजैग और फाइनल मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा.