एसीबी ने जूनियर इंजीनियर और कैशियर को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया
56 हजार घूस लेते रंगेहाथ किया गिरिफ्तार
- #Ranchi: RU के पूर्व कर्मी अरुण नाग हत्याकांड का मुख्य आरोपी राजेश नायक की गोली मार कर हत्या - November 5, 2019 3:03 PM
- रामगढ़: चुटुपालू घाटी में भीषण सड़क दुर्घटना,अनियंत्रित ट्रक ने कार को पीछे से मारी टक्कर - November 4, 2019 10:40 PM
- रामगढ़:पिछले 60 सालो से मंदिर मस्जिद ने आपसी प्रेम को रखा है बरकरार, देखें स्पेशल रिपोर्ट - June 5, 2019 11:11 PM
रामगढ़ : घूसखोरों के खिलाफ एसीबी की कार्रवाई लगातार जारी है. राज्य के अलग-अलग हिस्सों से लगातार एसीबी की कार्रवाई की खबरें आ रही है. बावजूद इसके अधिकारी घूस लेने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला रामगढ़ से आया है, जहां भवन निर्माण प्रमंडल विभाग के जूनियर इंजीनियर भुनेश्वर महतो और कैशियर अमित कुमार को एसीबी की टीम ने 56 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है. शिकायतकर्ता व संवेदक रामसेवक यादव ने एसीबी से घूस मांगे जाने की शिकायत की थी.
एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर दोनों को रंगे हाथ पकड़ा. टीम में शामिल अधिकारियों ने कैशियर अमित के पास से 26 हजार रुपये तो जूनियर इंजीनियर भुनेश्वर के पास से केमिकल लगे 30 हज़ार रुपये बरामद किये है. जहां कैशियर की गिरफ्तारी डीसी कार्यालय के बी ब्लॉक स्थित भवन प्रमंडल के कार्यालय से हुई तो जूनियर इंजीनियर की गिरफ्तारी उनके आवास से हुई. इसके बाद दोनों को एसीबी की टीम अपने साथ हजारीबाग ले गई.
बताया जा रहा है कि संवेदक रामसेवक यादव से कनीय अभियंता और के कैशियर बिल पास करने के एवज में मोटी रकम की मांग कर रहे थे. नहीं देने पर संवेदक का बिल लंबित रखा जा रहा था. भुनेश्वर महतो की गिरफ्तारी के बाद पूछने पर संवेदक रामसेवक ने बताया कि उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा था और पैसे की मांग की जा रही थी. इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत एसीबी से की.