ऐतिहासिक होगा वाराणसी से नरेंद्र मोदी का नामांकन, बीजेपी ने की खास तैयारी
शुक्रवार को नरेंद्र मोदी के संसदीय सीट पर नामांकन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार शाम वाराणसी पहुंचे.
- JharkhandElection: राजद प्रदेश अध्यक्ष ने 5 सीटों के लिए की प्रत्याशियों की घोषणा, जानें किसे मिली कौन सीट - November 10, 2019 3:18 PM
- जमशेदपुर: झारखंड सिख प्रतिनिधि बोर्ड के अध्यक्ष गुरुचरण सिंह बिल्ला को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर - November 9, 2019 1:42 PM
- Jharkhand Assembly Election 2019: BJP ने JMM पर साधा निशाना, आवेदन शुल्क ₹51000 लेने को बनाया मुद्दा - November 8, 2019 12:37 AM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बनारस से चुनाव नामांकन भरने को लेकर तैयारियां पूरे जोरों पर हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक मोदी नामांकन से पहले बनारस में गंगा की पूजा करेंगे. प्रधानमंत्री के नामांकन कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार शाम वाराणसी पहुंचे.
शाह ने देर रात हरहुआ स्थित गोकुल धाम में पीएम नरेंद्र मोदी के नामांकन को ऐतिहासिक बनाने के लिए संगठन के साथ मंथन किया. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के अलावा प्रदेश, काशी क्षेत्र व स्थानीय संगठन के पदाधिकारी शामिल थे.
तय कार्यक्रम के मुताबिक, 26 अप्रैल को नरेंद्र मोदी का नामांकन होगा इससे एक दिन पहले 25 अप्रैल को नरेंद्र मोदी बनारस में रोड शो भी करेंगे. मोदी बनारस के लंका में स्थित मालवीय प्रतिमा को माल्यार्पण करने के बाद रोड शो शुरू करेंगे और ये रोड शो गोदौलिया पर जाकर खत्म होगा. इसके बाद पीएम मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन कर गंगा आरती में शामिल होंगे.
अमित शाह ने पीएम मोदी के नामांकन को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से अपील की. कहा कि प्रत्येक पदाधिकारी अपने बूथ पर समय दें. नामांकन में छह लाख जनता की जुटान होनी चाहिए.