चुनावराजनीतिस्टेट न्यूज़

कांग्रेस प्रत्याशी कीर्ति आजाद 12 अप्रैल को आयेंगे धनबाद, करेंगे अहम बैठक

धनबाद पहुंचने के बाद कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे

धनबाद (झारखण्ड) : कांग्रेस उम्मीदवार कीर्ति आजाद 12 अप्रैल को धनबाद आएंगे. धनबाद पहुंचने के बाद कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों के साथ करेंगे अहम बैठक. बताया जा रहा है कि बैठक में नामांकन का दिन तय किया जाएगा. वहीं चुनाव संचालन समिति ने मोर्चा संभाला लिया है.

आपको बता दें कि कांग्रेस ने कीर्ति आजाद को झारखंड के धनबाद से उम्मीदवार बनाया है. वर्तमान में बिहार की दरभंगा लोकसभा सीट से सांसद कीर्ति आजाद हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए थे. पिछले चुनाव में वह भाजपा के टिकट पर निर्वाचित हुए थे. गौरतलब है कि बिहार में महागठबंधन के घटक दलों में सीटों को लेकर तालमेल के तहत दरभंगा की सीट राजद के खाते में चली गई. इसके बाद से यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि आजाद किस सीट से चुनाव लड़ेंगे.

Leave a Reply

संबंधित समाचार

Back to top button