कोडरमा: जिला प्रशासन की अनोखी पहल, शराब की बोतलों पर मतदाता जागरूकता के संदेश
शराब की बोतल बनी मतदाता जागरूकता का जरिया
- ICC ने लिया कड़ा फैसला, बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन पर लगाया 2 साल का बैन - October 29, 2019 11:34 PM
- गिरिडीह : बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर कपड़ा व्यवसायी से दो लाख लूटे - October 29, 2019 4:43 PM
- धनबाद: झरिया में भीषण गर्मी से लोगो का जीना हुआ बेहाल, पारा पंहुचा 44 डिग्री के पार - May 29, 2019 4:17 PM
कोडरमा (झारखण्ड): लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग व प्रशासन की चल रही तैयारियों के बीच मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर कोडरमा में अलग अभियान शुरू किया गया है. यहां शराब व बीयर की बोतलों पर अब ‘मतदान अवश्य करें’ का संदेश दिखेगा. शराब दुकानों में विभिन्न ब्रांड की शराब व बीयर की खरीदारी करने वाले लोगों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर उत्पाद विभाग ने इसकी कवायद शुरू कर दी है.
शराब के शौकिनों को खरीदारी के साथ जागरूकता संदेश पढ़ाने के लिए बोतलों पर मतदान से संबंधित स्टीकर चिपकाया जा रहा है. उत्पाद अधीक्षक अजय कुमार गोड़ ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि इस बार के लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिए जिला प्रशासन विभिन्न स्तर से प्रयास कर रहा है.
उपायुक्त के निर्देश पर उत्पाद विभाग ने शराब व बीयर की बोतलों पर ‘मतदान अवश्य करें’ का संदेश वाला स्टीकर लगाने का कार्य शुरू किया है. संबंधित स्टीकर स्वीप कोषांग की ओर से प्रिंट कर विभाग को उपलब्ध कराया गया है. स्टीकर को शराब दुकान संचालकों को उपलब्ध कराकर बोतलों पर चिपकाना सुनिश्चित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस तरह के अभियान का मकसद मतदान प्रतिशत बढ़ाना है. चूंकि शराब के शौकीन लोग भी मतदाता होते हैं. ऐसे में इस तरह की पहल कर जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है.