नेशनल न्यूज़

कोलकाता में आज भाजपा अध्यक्ष अमित शाह करेंगे रोड शो, योगी की रैली को इजाजत नहीं

कोलकाता : लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण की 59 सीटों पर वोटिंग 19 मई को होगी. जिसमें पश्चिम बंगाल की 9 सीटें भी शामिल हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने आखिरी दौर की लड़ाई के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बंगाल में रैली की अनुमति ना मिलने के एक दिन बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज कोलकाता में रैली करेंगे. लेकिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दक्षिण कोलकाता में रैली करने की इजाजत नहीं मिली है.

पश्चिम बंगाल के जाधवपुर में सोमवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को रैली की अनुमति नहीं मिली थी.जिसके एक दिन बाद शाह आज कोलकाता में रोड शो करेंगे. शाह का रोड शो आज शाम 4 बजे कोलकाता के धर्मतल्ला से विवेकानन्द के आवास तक होगा. रोड शो 7 किमी लंबा होगा.

इससे पहले सोमवार को बीजेपी ने दावा किया कि ममता सरकार ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के हेलीकॉप्टर को जाधवपुर में उतरने और जनसभा को संबोधित करने की अनुमति नहीं दी, जिसके कारण शाह की इस लोकसभा क्षेत्र में प्रस्तावित रैली रद्द करनी पड़ी. हालांकि टीएमसी ने आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया कि बीजेपी ने कम लोगों के आने की आशंका के कारण रैली रद्द की है.

Leave a Reply

संबंधित समाचार

Back to top button