जमशेदपुर: होम क्वारैंटाइन में रह रहे ASI ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारकर की आत्महत्या, दहशत का माहौल
एएसआई तरुण कुमार पांडे की एक माह पूर्व ही शादी हुई थी, नालंदा से ड्यूटी पर आने के बाद से वे होम क्वारैंटाइन पर थे.
- भारतीय सेना की कार्रवाई से बौखलाया चीन, लद्दाख के कई इलाकों में बिछाई बारूदी सुरंगें, तैनात किए टैंक - September 7, 2020 10:55 PM
- महाराष्ट्रः CM उद्धव ठाकरे को मिली बम से उड़ाने की धमकी, दाऊद के नाम पर आया फोन - September 6, 2020 10:08 PM
- दिल्ली: किन्नरों के गुरु एकता जोशी की गोली मारकर हत्या, स्कूटी सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम - September 6, 2020 4:09 PM
जमशेदपुर: गोलमुरी पुलिस लाइन में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) तरुण पांडेय ने सोमवार को अपनी लाइसेंसी रिवाॅल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. गोलमुरी पुलिस लाइन स्थित ऑफिसर्स फ्लैट की तीसरी मंजिद के मकान संख्या 303 में उन्होंने शाम करीब 4 बजे खुद को गोली मारी. बिहार स्थित नालंदा जिला से ड्यूटी पर आने के बाद से वे होम क्वारैंटाइन पर थे.
गोली चलने की आवाज सुन पत्नी और पड़ोस में रहने वाले अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. तरुण पांडे ने खुद को सिर पर गोली मारी है. इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. उनके आत्महत्या का कारण घरेलू विवाद बताया जा रहा है. फिलहाल इस मामले में पुलिस अभी कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है
बताया जाता है कि तरुण कुमार पांडे की इसी साल 27 जून को शादी हुई थी. उनका पटना में ससुराल है. रक्षा बंधन में पत्नी को लेकर ससुराल गए थे. कुछ दिन पूर्व ही वे अपनी पत्नी के साथ जमशेदपुर पुलिस लाइन रहने आए थे. पुलिस लाइन में जीपी साखा में तैनात थे. उनके दोस्तो ने बताया तरुण कुमार पांडे स्पोर्ट्स मैन थे. नेशनल हैंड बॉल के चैंपियन थे.