नेशनल न्यूज़स्टेट न्यूज़

जम्मू-कश्मीर : सेना के गश्ती दस्ते पर आतंकियों ने किया हमला, जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी ढेर

कुलगाम के यारिपोरा में सेना के गश्ती दस्ते पर आतंकियों ने हमला कर दिया. ये हमला उस समय हुआ जब सुरक्षा बल कज्जर गांव में तलाशी के लिए आए थे.

कुलगाम : जम्मू-कश्मीर में कुलगाम के यारिपोरा में सेना के गश्ती दस्ते पर आतंकियों ने हमला कर दिया. ये हमला उस समय हुआ जब सुरक्षा बल कज्जर गांव में तलाशी के लिए आए थे. गोलीबारी के जवाब में सुरक्षाबलों ने भी कार्रवाई की, जिसमें एक आतंकी के मारे जाने की ख़बर है, हमले में सेना के तीन जवान भी घायल हुए हैं. देर रात तक मुठभेड़ जारी थी. खबर लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी है और इलाके में एक से दो आतंकियों के छिपे होने की खबर है.

वहीं पाकिस्तान भी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एलओसी के पास शनिवार को बिना उकसावे के गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. दोपहर लगभग एक बजकर 30 मिनट पर मानकोट सेक्टर में सीमा पार से मोर्टार के जरिये गोले दागने के साथ-साथ छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू हुई, जिसका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया. सीमा पार गोलाबारी में भारत की तरफ किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

गौरतलब है कि बीते 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने के बाद भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी शिविर पर हवाई हमला किया था जिसके बाद से सीमा पर संघर्ष की घटनाएं देखी जा रही है.

Leave a Reply

संबंधित समाचार

Back to top button