जॉर्ज फर्नांडिस का 88 साल की उम्र में निधन
फर्नांडिस लंबे समय से बीमार चल रहे थे, वह अलजाइमर से ग्रस्त थे.
- क्या समय से पहले होंगे दिल्ली में विधानसभा चुनाव ? - June 3, 2019 7:28 AM
- मोदी सरकार 2.0 का आगाज, इन बड़े चेहरों को मिली मोदी कैबिनेट में जगह - May 31, 2019 12:32 AM
- लोकसभा चुनाव: झारखंड की तीन सीटों पर सोमवार को डाले जायेंगे वोट, 59 प्रत्याशी मैदान में - April 29, 2019 1:15 AM
भारत के पूर्व रक्षा मंत्री ‘जॉर्ज फर्नांडीस‘ का मंगलवार को निधन हो गया. वह 88 साल के थे. फर्नांडिस लंबे समय से बीमार चल रहे थे, परिवार ने बताया कि फर्नांडिस अल्जाइमर से पीड़ित थे और हाल ही में उन्हें स्वाइन फ्लू हो गया था. दिल्ली के मैक्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, लेकिन वे नहीं बच सके. फर्नांडीस का जन्म 3 जून 1930 को मंगलुरु में हुआ था. वे वाजपेयी सरकार में अक्टूबर 2001 से मई 2004 तक रक्षामंत्री रहे. राज्यसभा सांसद के तौर पर संसद में उनका आखिरी कार्यकाल अगस्त 2009 से जुलाई 2010 तक था. वे पहली बार लोकसभा 1967 में पहुँचे थे. वह 1977 से 1980 के बीच मोरारजी देसाई के नेतृत्व वाली जनता पार्टी सरकार में भी केंद्रीय मंत्री रहे. उन्होंने समता पार्टी की स्थापना की थी. उन्होंने बंबई दक्षिण लोकसभा सीट से कांग्रेस के कद्दावर नेता एस.के. पाटिल को हराया था. तभी से उनका नाम ‘जॉर्ज द जायंट किलर’ पड़ा.
प्रधानमंत्री मोदी ने उनके निधन पर दुःख जताते हुए कहा, जॉर्ज साहब ने भारत के राजनीतिक नेतृत्व का सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधित्व किया. वे स्पष्टवादी और निडर, बेबाक और दूरदर्शी थे, उन्होंने हमारे देश के लिए अहम योगदान दिया है. वह गरीबों और हाशिए पर रहे लोगों के अधिकारों के लिए सबसे प्रभावी आवाज़ों में से एक थे.