झारखंड: बोकारो पहुंचे पूर्व CM शिबू सोरेन, बेहतर इलाज के लिए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में होंगे भर्ती
बोकारो रेलवे स्टेशन से राजधानी एक्सप्रेस से मंगलवार की शाम दिल्ली के लिए रवाना होंगे शिबू सोरेन
- भारतीय सेना की कार्रवाई से बौखलाया चीन, लद्दाख के कई इलाकों में बिछाई बारूदी सुरंगें, तैनात किए टैंक - September 7, 2020 10:55 PM
- महाराष्ट्रः CM उद्धव ठाकरे को मिली बम से उड़ाने की धमकी, दाऊद के नाम पर आया फोन - September 6, 2020 10:08 PM
- दिल्ली: किन्नरों के गुरु एकता जोशी की गोली मारकर हत्या, स्कूटी सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम - September 6, 2020 4:09 PM
झारखंड: राज्यसभा सांसद, पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन मंगलवार को एंबुलेंस से रांची से बोकारो रेलवे स्टेशन पहुंचे. 76 वर्षीय शिबू सोरेन बोकारो रेलवे स्टेशन से शाम 7:45 बजे भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली जाएंगे. उन्हें बुधवार को गुरुग्राम स्थित मेदांता में भर्ती कराया जाएगा. वहीं, सीएम हेमंत सोरेन भी उनके साथ बोकारो पहुंचे. राजधानी एक्सप्रेस से शिबू सोरेन के जाने के बाद मुख्यमंत्री वापस रांची लौट आएंगे. बता दें कि कोरोना संक्रमित होने के दो दिन बाद सोमवार शाम रांची स्थित मेदांता अस्पताल में शिबू सोरेन को भर्ती कराया गया था.
ट्रेन में मेडिकल टीम रहेगी मौजूद
राजधानी एक्सप्रेस के एक स्पेशल कोच में शिबू सोरेन के साथ एक मेडिकल टीम मौजूद रहेगी. जो उनकी सेहत का ख्याल रखेगी. मेदांता के निदेशक डॉ. मुख्तार ने बताया कि उनकी स्थिति सामान्य है. स्वास्थ्य जांच में शिबू सोरेन का ऑक्सीजन सैचुरीशन लेवल भी 93-94 है, जो उनके अच्छे स्वास्थ्य को बताता है. बता दें कि तीन दिन पहले शिबू सोरेन की कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से घर में ही डॉक्टरों की निगरानी में आइसोलेशन में उनका इलाज किया जा रहा था. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पिता शिबू सोरेन और मां रूपी सोरेन के पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी.
इससे पहले झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन और उनकी पत्नी से पहले उनके आवास के कई कर्मचारी संक्रमित मिले थे. इसके बाद शिबू सोरेन की तबीयत खराब हो गई. शुक्रवार को उन दोनों की जांच कराई गई, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
दो महीने पहले चुने गए हैं राज्यसभा सांसद, नहीं ली है शपथ
बता दें कि दो महीने पहले शिबू सोरेन राज्यसभा सदस्य निर्वाचित हुए हैं. स्वास्थ्य कारणों के चलते वे राज्यसभा की सदस्यता ग्रहण करने दिल्ली नहीं जा पाए थे.