स्टेट न्यूज़

झारखंड: मतदान के लिए रामगढ़ में बना ट्रेन के बोगी के आकार का मॉडल बूथ

हजारीबाग लोकसभा सीट पर वोटरों को जागरूक करने के लिए प्रशासन ने किया कुछ ऐसा जिसे सुनकर आप भी हो जाएंगे उनके मुरीद

रामगढ़: झारखंड की प्रतिष्ठित हजारीबाग लोकसभा सीट पर आगामी 6 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान कराया जाना है. हजारीबाग सीट पर चुनाव के लिए पांचवें चरण में वोटिंग होनी है, जिसके लिए प्रशासन ने खास तैयारियां की हैं.

इन्हीं तैयारियों के क्रम में निर्वाचन आयोग की ओर से हर ब्लॉक में मॉडल बूथ का निर्माण कराया गया है. इसके साथ ही हजारीबाग की रामगढ़ विधानसभा में स्थित बूथ नंबर 197 को एक मॉडल बूथ बनाया गया है. इसके लिए बूथ को सजाते हुए इसे रेलवे कोच की तरह पेंट किया गया है. साथ ही यहां मतदाताओं के लिए तमाम सुविधाओं का इंतजाम किया गया है. इस बूथ के खास अंदाज के कारण इस इलाके के वोटरों में खासा उत्साह भी देखने को मिल रहा है.

प्रशासन के मुताबिक, इस बूथ पर पहली बार वोट डालने वाले वोटरों को फूल देकर उनका स्वागत किया जाएगा और दिव्यांग एवं बुजुर्ग वोटरों का भी सम्मान कराने का इंतजाम किया गया है. इस बूथ के खास अंदाज के कारण इलाके के वोटरों में खासा उत्साह भी देखने को मिल रहा है और उम्मीद की जा रही है कि इस बार बड़ी संख्या में लोग मतदान करने निकलेंगे.

मतदाताओं में दिख रहा है खास उत्साह 

इस खास मुहिम के बारे में बताते हुए दुलमी ब्लॉक की बीडीओ जया मुर्मु ने कहा कि बूथ को रेलवे कोच की तरह बनाने का फैसला हुआ, जिससे कि लोगों को मतदान के प्रति आकर्षित किया जा सके. उन्होंने बताया कि बूथ के इस खास रूप से वोटरों में उत्साह देखने को मिल रहा है, वहीं जिस स्कूल को इस तरह से पेंट किया गया है उसके छात्रों के लिए भी यह एक खास तोहफे जैसा बनने वाला है. बता दें कि 6 मई को झारखंड में हजारीबाग समेत कुल चार सीटों पर वोटिंग होनी है. इन सीटों में हजारीबाग के अलावा रांची, खूंटी और कोडरमा सीटों पर वोटिंग होनी है.

Leave a Reply

संबंधित समाचार

Back to top button