झारखंड: मतदान को लेकर लोगों में भारी उत्साह, 11 बजे तक 30 प्रतिशत हुआ मतदान
- JharkhandElection: राजद प्रदेश अध्यक्ष ने 5 सीटों के लिए की प्रत्याशियों की घोषणा, जानें किसे मिली कौन सीट - November 10, 2019 3:18 PM
- जमशेदपुर: झारखंड सिख प्रतिनिधि बोर्ड के अध्यक्ष गुरुचरण सिंह बिल्ला को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर - November 9, 2019 1:42 PM
- Jharkhand Assembly Election 2019: BJP ने JMM पर साधा निशाना, आवेदन शुल्क ₹51000 लेने को बनाया मुद्दा - November 8, 2019 12:37 AM
रांची : देश के पांचवें व झारखंड के दूसरे चरण के लिए आज वोटिंग हो रही है. इधर दूसरे चरण के तहत झारखंड में चार सीटों पर वोटिंग सुबह सात बजे से जारी है. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हो रहा है. इस चरण में कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला होना है. देश के पांचवें चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. अगर मतदान प्रतिशत की बात करें तो झारखंड में सुबह 11 बजे तक कुल 29.49 % मतदान हुआ है. रांची में 30.05 % मतदान, कोडरमा में 30.80 % मतदान, खूंटी में 27.21 % मतदान और हजारीबाग में 29.05 % हुआ है.
इस चरण में कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला होना है. आपको बता दें कि झारखंड में चार सीटों हजारीबाग, कोडरमा, रांची और खूंटी में मतदान जारी है. रांची की बात करें तो यहां बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ हैं वहीं कांग्रेस प्रत्याशी सुबोधकांत सहाय चुनाव मैदान में है. खूंटी में बीजेपी उम्मीदवार अर्जुन मुंडा और कांग्रेस उम्मीदवार कालीचरण मुंडा में टक्कर है. वहीं केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा हजारीबाग से फिर से चुनाव मैदान में हैं. उनके सामने कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल साहू और माले उम्मीदवार भुवनेश्वर मेहता है. कोडरमा की बात करें तो वहां बीजेपी प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी, जेवीएम प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी, माले प्रत्याशी राजकुमार यादव चुनाव मैदान में हैं.