नेशनल न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़स्टेट न्यूज़

झारखंड: हथकड़ी पहने अपराधी कोविड वार्ड में छलका रहा है जाम, सोशल मीडिया में तस्वीर वायरल

धनबाद के कोविड-19 अस्पताल में जाम छलकाता दिखा संक्रमित अभियुक्त, मारपीट व रंगदारी मांगने का है आरोपी

धनबाद: धनबाद के कोविड अस्पताल और कोरोना केयर यूनिटों की हालत किसी से छिपी नहीं है. कोरोना संक्रमित सामान्य मरीजों को न समय पर भोजन मिल रहा है और न ही दवा-पानी. मरीज भोजन और दवा के लिए आए दिन हंगामा करते हैं. दूसरी तरफ सामर्थ्यवान को हर तरह की सुविधा मुहैया कराई जा रही है. कोविड-19 अस्पकाल (सेंट्रल अस्पताल) के कोविड-19 अस्पताल से तस्वीर वायरल हो रही है. कोरोना संक्रमित अपराधी की हाथ में हथकड़ी लगी हुई है और वह शराब का सेवन भी कर रहा है. इस अपराधी को 21 अगस्त को कतरास पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

जेल भेजने से पहले जब उसका कोरोना जांच कराया गया तो वह कोरोना संक्रमित पाया गया था. इसके बाद उसे केंद्रीय अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था. कोरोना मरीज के इस तस्वीर ने एक बार फिर से कोविड-19 अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है.

मारपीट व रंगदारी मांगने का है आरोपी

कोविड-19 वार्ड में जिस युवक का शराब पीते फोटो वायरल हुआ है उसके ऊपर रंगदारी मांगने और मारपीट करने का आरोप हैं. उसने एक मां और बेटे की रंगदारी के लिये सरेआम पिटाई कर दी थी. जिसके बाद महिला के शिकायत पर युवक के ऊपर मामला दर्ज किया गया था.

मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. इसी बीच कोविड 19 वार्ड युवक का शराब पीते फोटो वायरल हुआ है. वायरल फोटो में हथकड़ी भी लगी है और वह शराब का सेवन भी कर रहा है. यह युवक कोई और नहीं बल्कि मारपीट व रंगदारी का आरोपी कतरास के शिव मुहल्ला का रहने वाला युवक है. युवक को 21 अगस्त को ही कतरास पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

Leave a Reply

संबंधित समाचार

Back to top button