झारखण्ड: चितरा से बंगाल जा रहा 33 ट्रक कोयला जब्त, फर्जी पेपर के सहारे भेजा जा रहा था बंगाल
दुमका एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध रूप से कोयला बंगाल भेजा जा रहा है. इसके बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए 33 अवैध कोयला लदे ट्रकों को जब्त किया.
- भारतीय सेना की कार्रवाई से बौखलाया चीन, लद्दाख के कई इलाकों में बिछाई बारूदी सुरंगें, तैनात किए टैंक - September 7, 2020 10:55 PM
- महाराष्ट्रः CM उद्धव ठाकरे को मिली बम से उड़ाने की धमकी, दाऊद के नाम पर आया फोन - September 6, 2020 10:08 PM
- दिल्ली: किन्नरों के गुरु एकता जोशी की गोली मारकर हत्या, स्कूटी सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम - September 6, 2020 4:09 PM
दुमका: प्रशासन की टीम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दुमका-रामपुरहाट मार्ग में बरमसिया लाइन होटल के समीप कोयला लदे 33 ट्रकों को जब्त किया है. यह कार्रवाई दुमका खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार तांती और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नूर मुस्तफा अंसारी ने संयुक्त रूप से की है. इस कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी संजय सुमन भी शामिल थे. एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी ने बताया कि किसी ट्रक के पास कोयला का वैध कागजात नहीं है. इस कारण सभी जब्त 33 ट्रक कोयला को अवैध मानते हुए जब्त कर मामले की छानबीन की जा रही है.
चितरा कोलियरी का कोयला लदा था
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जब्त ट्रकों पर चितरा कोलियरी का कोयला लदा था. जो कागजात दिखाया गया है, उसके मुताबिक कोयला चितरा कोलियरी से देवघर जाना था. पर ट्रकों को दुमका रामपुरहाट सड़क पर पकड़ा गया है. सारे ट्रक चितरा का कोयला लेकर बंगाल जा रहे थे.
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
दुमका एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध रूप से कोयला बंगाल भेजा जा रहा है. इसके बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए 33 अवैध कोयला लदे ट्रकों को जब्त किया. दुमका एसपी से बात करने पर उन्होंने बताया कि इस मामले में एफआइआर दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है.