झारखण्ड: दुमका संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार सुनील सोरेन ने किया नामांकन, कई नेता रहे मौजूद
मंत्री रणधीर सिंह सहित बीजेपी के कई नेता रहे मौजूद
- JharkhandElection: राजद प्रदेश अध्यक्ष ने 5 सीटों के लिए की प्रत्याशियों की घोषणा, जानें किसे मिली कौन सीट - November 10, 2019 3:18 PM
- जमशेदपुर: झारखंड सिख प्रतिनिधि बोर्ड के अध्यक्ष गुरुचरण सिंह बिल्ला को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर - November 9, 2019 1:42 PM
- Jharkhand Assembly Election 2019: BJP ने JMM पर साधा निशाना, आवेदन शुल्क ₹51000 लेने को बनाया मुद्दा - November 8, 2019 12:37 AM
दुमका : दुमका लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोरेन ने नामांकन कर दिया है. नामांकन के दौरान सुनील सोरेन के साथ कृषि मंत्री रणधीर सिंह सहित बीजेपी के कई नेता मौजूद रहे. आपको बता दें कि बीजेपी के सुनील सोरेन का मुकाबला जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन के साथ होगा. 2014 में भी सुनील सोरेन का मुकाबला शिबू सोरेन के साथ था, लेकिन वे हार गये थे.
क्षेत्र में सुनील को युवाओं का साथ मिल रहा है वहीं बुजुर्ग सिर्फ शिबू सोरेन को पहचानते हैं और शिबू का नाम हर-एक की जुबां पर है. क्षेत्र में बदलाव के लिए लगातार हुए सरकारी प्रयास का असर भी दिख रहा है. यही कारण है कि युवा मतदाता क्षेत्र के पिछड़ेपन को मुद्दा बनाकर अपने उम्मीदवार को परखेंगे. क्षेत्र में राज्य सरकार की कई योजनाएं चल रही हैं और इसी के बूते शहरी मतदाताओं को रिझाने की कोशिश हो रही है.