नेशनल न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़स्टेट न्यूज़

झारखण्ड: राज्य में कोरोना से 85वीं मौत, गढ़वा में 84 वर्षीय वृद्ध ने तोड़ा दम; अब तक 7250 पॉजिटिव केस

राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. सैंपल संक्रमण दर में भी हर दिन इजाफा हो रहा है. मरीज बढ़ने की दर में झारखंड ने उत्तर प्रदेश को भी पीछे छोड़ दिया है.

गढ़वा (झारखण्ड): राज्य में कोरोना संक्रमण से 85वीं मौत हुई है. पलामू प्रमंडल के गढ़वा जिले में कोरोना से दूसरी मौत हो गयी है. सिंचाई विभाग के अभियंता के पिता (84 वर्षीय) ने गुरुवार की रात दम तोड़ दिया. शुक्रवार को गढ़वा सदर अस्पताल के कोविड वार्ड में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. कुछ दिन पहले बीमार पड़ने के बाद उनका कोरोना टेस्ट किया गया था. रिपोर्ट में पॉजिटिव आने पर उन्हें इलाज के लिए कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां उन्होंने शुक्रवार सुबह दम तोड़ दिया.

बताया जा रहा है कि मरीज मूल रूप से डिहरी ऑन सोन (बिहार) से चार दिन पहले जल संसाधन विभाग में इंजीनियर बेटे के पास लौटे थे. बता दें कि 20 जुलाई को गढ़वा के रंका निवासी एक मरीज की भी मौत हो गई थी. जिले में कोरोना से यह दूसरी मौत है.

स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप

जानकारी के मुताबिक अपने पिता को बेहतर इलाज के लिए अभियंता ने गढ़वा सिविल सर्जन से एंबुलेंस की मांग की थी. लेकिन उन्हें एंबुलेंस नहीं मिल पाया था. इस पर अभियंता ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. एम्बुलेंस नहीं दे पाने की स्थिति में सीएस ने कहा की इसके लिए हम शर्मिंदा हैं.

इधर गढ़वा जिले में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 384 पहुंच गया है. हालांकि इसमें से आधे से अधिक मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं.

20 जुलाई को हुई थी पहली मौत

विदित हो कि इससे पहले गत 20 जुलाई को गढ़वा के रंका बाजार में 58 वर्षीया आंगनबाड़ी सेविका की मौत हो गयी थी. वह रंका आंगनबाड़ी केंद्र-5 की सेविका थी. 58 साल की सेविका के बारे में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरएस चैधरी ने बताया था कि वह डेढ़ साल से बीमार थी.

उसकी मृत्यु के बाद कोरोना जांच करायी गयी थी, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. वहीं, उसके घर के चार लोग कोरोना से संक्रमित मिले थे.

ये भी जाने:

राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. सैंपल संक्रमण दर में भी हर दिन इजाफा हो रहा है. मरीज बढ़ने की दर में झारखंड ने उत्तर प्रदेश को भी पीछे छोड़ दिया है. 30 जून तक राज्य में संक्रमण दर 1.73 थी, जो जुलाई में अब तक करीब ढाई गुना यानी 4.65 पर पहुंच गई. एक से 22 जुलाई के बीच कुल 91,039 सैंपलों की जांच हुई. इनमें से 4236 सैंपल पॉजिटिव मिले. राज्य में सबसे ज्यादा संक्रमण दर 22 जुलाई को 9.06 रहा. यानी हर 100 सैंपल की जांच में नौ से अधिक मरीज मिले. नए मरीजों के मिलने के बाद राज्य में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 7250 हो गई है.

Leave a Reply

संबंधित समाचार

Back to top button