ब्रेकिंग न्यूज़स्टेट न्यूज़

झारखण्ड: रामगढ़ के चुटुपालु घाटी में एक भीषण सड़क दुर्घटना, दो लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल

दुर्घटना के बाद घाटी में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मौके पर भीड़ लग गई.

रामगढ़: रामगढ़ के चुटुपालू घाटी में एक भीषण सड़क दुर्घटना में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं इस दुर्घटना में कई लोग घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्‍पताल ले जाया गया है. दुर्घटना के बाद घाटी में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मौके पर भीड़ लग गई. कुछ देर के लिए एक लेन पर जाम की स्थिति बन गई.

मिली जानकारी के अनुसार एक अज्ञात वाहन ने तीन स्‍कूटी को अपनी चपेट में ले लिया. स्‍कूटी ने एक बाइक को टक्‍कर मारी और बाइक की टक्‍कर एक ट्रक से हो गई. जिसके बाद बाइक को बचाने के चक्‍कर में ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर वाहनों को जब्‍त कर लिया है.  

Leave a Reply

संबंधित समाचार

Back to top button