पतरातू : ठेकेदार से लेवी मांगने वाले दो टीएसपीसी उग्रवादियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हथियार व पर्चा बरामद
पुल निर्माण में लगे मजदूरों को काम बंद करने की दी थी धमकी, गुप्त सूचना के बाद की गई कार्रवाई
- JharkhandElection: राजद प्रदेश अध्यक्ष ने 5 सीटों के लिए की प्रत्याशियों की घोषणा, जानें किसे मिली कौन सीट - November 10, 2019 3:18 PM
- जमशेदपुर: झारखंड सिख प्रतिनिधि बोर्ड के अध्यक्ष गुरुचरण सिंह बिल्ला को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर - November 9, 2019 1:42 PM
- Jharkhand Assembly Election 2019: BJP ने JMM पर साधा निशाना, आवेदन शुल्क ₹51000 लेने को बनाया मुद्दा - November 8, 2019 12:37 AM
रामगढ़: पतरातू पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गुप्त सूचना के बाद कार्रवाई करते हुए टीएसपीसी के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से पुलिस ने अवैध हथियार, गोली और पर्चा भी बरामद किया है. 30 अक्टूबर को बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने पुल निर्माण कार्यस्थल पर पहुंचकर मजदूरों को काम बंद करने की चेतावनी दी थी. इसके बाद पतरातू थाना में मामला दर्ज किया गया था. इस संबंध में सोमवार को पतरातू के एसडीपीओ प्रकाश चंद्र महतो ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी.
नलकारी नदी पर बनाया जा रहा है पुल
एसडीपीओ ने बताया कि ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा पतरातू प्रखंड के अंतर्गत तालाटांड एवं हरिहरपुर के बीच नलकारी नदी पर एसएस कंस्ट्रक्शन के द्वारा पुल निर्माण किया जा रहा है. 30 अक्टूबर को एक बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधी निर्माण स्थल पर पहुंचे और मजदूरों को निर्माण कार्य बंद करने की चेतावनी दी. साथ ही टीएसपीसी पहाड़ीजी के नाम से लिखित पर्चा भी छोड़ा था. ऐसा नहीं करने पर फायरिंग की धमकी भी दी गई थी. कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा शिकायत के बाद पतरातू थाना में इस संबंध में मामला दर्ज किया गया था. जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर डाडीडीह पतरातू की तरफ जाने वाले रास्ते पर दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से अवैध हथियार, गोली एवं पर्चा बरामद किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार एक उग्रवादी के खिलाफ पतरातू थाना में पहले से मामला दर्ज है.
गिरफ्तार टीएसपीसी उग्रवादियों का नाम व पता
- सुनील कुमार मुंडा, निवासी- बिरनी टोला, थाना पतरातू, रामगढ़.
- प्रवीण करमाली, निवासी- पतरातू, रामगढ़.
बरामद सामानों की सूची
- 315 बोर का एक देशी पिस्तौल.
- 315 बोर का चार जिंदा गोली.