पश्चिम बंगाल विवाद पर राज्यपाल ने गृहमंत्रालय को भेजी रिपोर्ट
टीएमसी सांसदों ने सांसद के बाहर ''सीबीआई तोता है'' के नारे लगाए
- दुमका पुलिस को मिली एक बड़ी कामयाबी, छापेमारी कर 90 किलो गांजा बरामद किया गया - May 27, 2019 4:58 PM
- एनडीए के चुने गए नए सांसदों की बैठक आज, औपचारिक रूप से पीएम मोदी को चुनेंगे अपना नेता - May 25, 2019 3:19 PM
- झारखण्ड: दुमका में वोटिंग को लेकर वोटरों में दिखा जबरदस्त उत्साह, 3 बजे तक 66.79 प्रतिशत मतदान - May 19, 2019 3:41 PM
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने राज्य की स्थिति का जायजा लेते हुए गृहमंत्रालय को अपनी गोपनीय रिपोर्ट भेज दी है. राज्य में जिस तरह से सीबीआई और ममता सरकार के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है, जिससे देश में सियासी सरगर्मी बढ़ गई हैं. ममता बनर्जी के धरने पर बैठने के बाद , केन्द्र और ममता बनर्जी की सरकार दोनों आमने-सामने आ गए हैं. जिसके बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यपाल से बात कर रिपोर्ट मांगी है. राज्यपाल ने राज्य की स्थिति का जायजा लेते हुए रिपोर्ट भी भेज दिया है.
पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ सीबीआई सोमवार को सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई. सीबीआई ने मांग की है कि पश्चिम बंगाल के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को शारदा चिटफंड घोटाले के जांच में सहयोग करने के आदेश दिए जाए. सुप्रीम कोर्ट मामले की सुनवाई मंगलवार को करेगा. मामले पर लोकसभा में विपक्ष ने जम कर हंगामा किया. राजनाथ सिंह ने सदन में कहा कि जो कुछ पश्चिम बंगाल की सरकार ने किया, वो ठीक नहीं है.
बरहाल इस मुद्दे की चर्चा की मांग करते हुए टीएमसी के सांसदों ने जमकर हंगामा मचाते हुए सीबीआई के खिलाफ नारेबाजी भी की.
हंगामा के बाद राजनाथ सिंह ने संसद में विवाद पर बयान देते हुए कहा कि सीबीआई द्वारा यह कार्रवाही सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हुई है. चिट फंड मामले में पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को कई बार नोटिस भेजा गया, लेकिन वे हाजिर नहीं हुए. जिसके बाद सीबीआई अधिकारी ने यह कदम उठाया.