चुनावनेशनल न्यूज़स्टेट न्यूज़

पीएम मोदी मंगलवार को रांची में करेंगे रोड शो, एसपीजी ने लिया जायजा

पीएम 6 बजकर 30 मिनट पर एयरपोर्ट से खुली जीप पर निकलेंगे और रोड शो करेंगे. एयरपोर्ट से रो़ड शो शुरू होकर बिरसा चौक तक जाएगा

रांची: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 अप्रैल को झारखंड में चुनावी प्रचार का आगाज करने वाले हैं. पीएम मंगलवार शाम को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से रांची एयरपोर्ट 6 बजकर 25 मिनट पर पहुंचेंगे. एयरपोर्ट पर सीएम रघुवर दास समेत प्रदेश भाजपा के तमाम बड़े नेता उनका स्वागत करेंगे.

पीएम 6 बजकर 30 मिनट पर एयरपोर्ट से खुली जीप पर निकलेंगे और रोड शो करेंगे. एयरपोर्ट से रो़ड शो शुरू होकर बिरसा चौक तक जाएगा. दस मिनट का यह रोड शो है. बिरसा चौक पर पहुंचकर पीएम भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. रोड शो के दौरान पीएम रांची के भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ के लिए वोट की अपील करेंगे. रोड शो के बाद पीएम शाम 7 बजे राजभवन पहुंचेंगे. राजभवन में ही उनका रात्रि विश्राम होगा.

पीएम के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारी चल रही है. लेकिन राजनीतिक कार्यक्रम होने के कारण इसमें भाजपा नेताओं की बड़ी भूमिका है. एयरपोर्ट से लेकर बिरसा चौक तक बैरिकेडिंग की गई है. एसपीजी ने भाजपा नेताओं के साथ रोड शो के रूट का मुआयना किया और कई निर्देश दिये. पार्टी की ओर से रोड शो के लिए बड़े स्तर पर तैयारी की जा रही है. अधिक से अधिक संख्या में लोग इस कार्यक्रम में पहुंचे, इसकी व्यवस्था हो रही है.

प्रदेश बीजेपी के मंत्री सुबोध सिंह का कहना है कि पीएम झारखंड में पहली बार रोड शो करने वाले हैं. ऐसे में नेताओं- कार्यकर्ताओं में काफी जोश है. मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि पीएम खुली जीप में रोड शो करेंगे. इस दौरान हजारों की भीड़ उनका स्वागत करेगी.

पीएम राजभवन में कुछ सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर सकते हैं. इसके अलावा एनडीए के नेताओं से विचार विमर्श हो सकता है. पीएम 24 अप्रैल को दिन के 10 बजकर 50 मिनट पर रांची से लोहरदगा पहुंचेंगे, जहां वे एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

Leave a Reply

संबंधित समाचार

Back to top button