स्टेट न्यूज़

पुलिस को मिली बड़ी सफलता भारी मात्रा में हथियार समेत 7 TPC के सक्रिय सदश्य गिरफ्तार.

एसपी हज़ारीबाग मयूर पटेल को मिली इनपुट पर एसडीपीओ विष्णुगढ़ ओमप्रकाश कुमार के नेतृतव में मिली सफलता.

हजारीबाग (झारखण्ड) : चरही थाना अंतर्गत बहेरा जंगल में गुप्त सूचना के आधार पर अपराध की योजना बनाते हुए टीपीसी के सात सक्रिय सदश्य को पुलिस ने छापेमारी कर किया गिरफ्तार.

उक्त छापेमारी में पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार को किया जब्त जिसमे देशी 315 बोर का राइफल 3 पीस, 9 एम-एम पिस्टल 1 पीस, देशी पिस्टल 1 पीस, देशी कट्टा 2 पीस समेत दर्जन भर कारतूस व कोमोफलैड वर्दी बरामद किया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार अपराधियो का पूर्व में भी कई आपराधिक इतिहास रहा है. गिरफ्तार सात अपराधी में से 6 अपराधी हज़ारीबाग व एक चतरा का रहने वाला है.

एसपी हज़ारीबाग मयूर पटेल को मिली इनपुट पर एसडीपीओ विष्णुगढ़ ओमप्रकाश कुमार के नेतृतव में मिली सफलता.

Leave a Reply

संबंधित समाचार

Back to top button