नेशनल न्यूज़

भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद बौखलाया पाकिस्‍तान, LOC पर शुरू की गोलीबारी

Srinagar: भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद पाकिस्‍तान बौखलाया हुआ है. एक तरफ पाकिस्‍तान के पीएम समय पर जवाब देने की बात कर रहे हैं तो दूसरी तरफ विदेश मंत्री गीदड़भभकी दे रहे हैं. वायुसेना की कार्रवाई के बाद पाकिस्‍तान की ओर से गोलीबारी शुरू कर दी गयी है. जम्‍मू कश्‍मीर में नियंत्रण रेखा पर मंगलवार की शाम को नौशेरा, रजौरी और अखूनर सेक्‍टर में सीजफायर का उल्‍लंघन किया गया. पाकिस्‍तानी सेना की इस कार्रवाई का भारतीय सेना के जांबाज मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.

आपको बता दें कि पाकिस्‍तान ने एयर स्‍ट्राइक को खारीज किया है. भारत के हमले के बाद पाक इमारन खान की अध्‍यक्षता में एनएससी की बैठक हुई. इसक बाद पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री ने भारत की कार्रवाई को नकारा है और बड़ी संख्‍या में आतंकियों के मारे जाने की खबर को गलत बताया. उन्‍होंने कहा कि भारत को जवाब देने के लिए पाकिस्‍तान जगह और समय से अपना हिसाब लेगा. प्रधानमंत्री इमरान खान ने सशस्त्र बलों और पाकिस्तान के लोगों से किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहने को कहा है.

Image Source: dailyhunt

पाकिस्तान के लड़ाकू विमान ‘‘तैयार’’ थे

सवालों का जवाब देते हुए कुरैशी ने दावा किया कि भारतीय लड़ाकू विमानों ने मंगलवार की सुबह ‘‘कई स्थानों से घुसने’’ का प्रयास किया. उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन पाकिस्तानी विमानों के हस्तक्षेप के बाद कुछ मिनट के अंदर ही वे लौटने के लिए बाध्य हुए.’’ उन्होंने इस बात को खारिज कर दिया कि भारतीय हमले का जवाब देने में पाकिस्तान की वायुसेना ने विलंब किया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लड़ाकू विमान ‘‘तैयार’’ थे. भारतीय वायुसेना के हमले के बाद स्थिति को ‘‘गंभीर’’ करार देते हुए कुरैशी ने कहा कि प्रधानमंत्री खान ने मुद्दे पर संयुक्त अरब अमीरात के शाहजादे शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहन एवं सऊदी के शाहजादे मोहम्मद बिन सलमान से भी फोन पर बात की. कुरैशी ने भारत को चेतावनी दी कि वह पाकिस्तान को कमतर नहीं आंके.

Image Source: aajtak

भारत की विदेश मंत्री को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित करने पर आपत्ति जताई

उन्होंने कहा, ‘‘हमें कमतर नहीं आंकें. हम अपना समय चुनेंगे और कार्रवाई करेंगे तथा जवाब देंगे. पाकिस्तान को जो करना चाहिए वह करेगा. हम पाकिस्तान के लोगों को निराश नहीं करेंगे.’’ उन्होंने कहा कि उन्होंने यूएई के विदेश मंत्री से बात की है और अगले महीने की शुरुआत में होने वाली ओआईसी की बैठक में भारत की विदेश मंत्री को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित करने पर आपत्ति जताई है.

हमारा उद्देश्य युद्ध भड़काना नहीं था

कुरैशी से पत्रकारों ने जब कड़े सवाल पूछने शुरू किए तो उन्होंने बीच में संवाददाता सम्मेलन रोक दिया. एक पत्रकार ने जब पूछा कि विदेश मंत्री बताएं कि ‘‘पूरी तरह तैयार पाकिस्तान की वायुसेना ने भारतीय वायुसेना के एक भी विमान को निशाना क्यों नहीं बनाया’’ तो कुरैशी ने उसे डांट दिया और कहा, ‘‘आप पाकिस्तानी हैं और पाकिस्तानी वायुसेना की क्षमता का सम्मान करना चाहिए. हमारा उद्देश्य युद्ध भड़काना नहीं था.’’ एक अन्य पत्रकार ने जब भारत के दावे के बारे में पूछा कि भारतीय विमानों ने जैश के शिविरों को नष्ट कर दिया तो कुरैशी ने कहा, ‘‘आपको ऐसे सवाल नहीं करने चाहिए.’’

Leave a Reply

संबंधित समाचार

Back to top button