ममता की रैली में एक मंच पर जुटे विपक्ष: निशाने पर मोदी सरकार
- दुमका पुलिस को मिली एक बड़ी कामयाबी, छापेमारी कर 90 किलो गांजा बरामद किया गया - May 27, 2019 4:58 PM
- एनडीए के चुने गए नए सांसदों की बैठक आज, औपचारिक रूप से पीएम मोदी को चुनेंगे अपना नेता - May 25, 2019 3:19 PM
- झारखण्ड: दुमका में वोटिंग को लेकर वोटरों में दिखा जबरदस्त उत्साह, 3 बजे तक 66.79 प्रतिशत मतदान - May 19, 2019 3:41 PM
पश्चिम बंगाल: शनिवार को तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में आयोजित संयुक्त विपक्ष दलों की एकता रैली ने देश का ध्यान अपनी ओर खीच लिया. इस रैली में करीबन 20 विपक्षी दलों के नेताओं ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. ब्रिगेड रैली परेड ग्राउंड में आयोजित विपक्षी एकता रैली में भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों ने एक मंच पर एक जुट होकर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला.
रैली को संबोधित करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि आज हमारे अधिकारों को ख़तरा है. बंगाल आने का कई बार मौका मिला. लेकिन आज जो मौका मिला है वो सबसे अलग है और जो बात बंगाल से चलेगी वह पूरे देश में दिखाई देगी.
मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने साथ ही ये भी कहा कि पहले भी सरकार बनी है. बीजेपी नाम ने देश को निराश कर दिया है. बीजेपी ने 40 पार्टियों का गठबन्धन किया है. यह तो अभी कम दलों का गठबंधन है. यदी बीजेपी ने गठबंधन की सरकार बनाई है. तो हमने भी आज ख़ुबसूरत गुलदस्ता बनाने का काम किया है. इस रैली के साथ ही भाजपा के खिलाफ गठबंधन के लिए विपक्षी दलों की कोशिशें तेज़ हो गई है. एक ओर जहां तृणमूल कांग्रेस ने 20 से अधिक दलों के साथ विशाल विपक्षी रैली का आयोजन किया. वही दुसरी ओर, भाजपा ने भी अपने गठबंधन के महत्त्वपूर्ण सहयोगी शिवसेना के साथ करीबी बढ़ा कर अपनी मुश्किलें कुछ हद तक कम कर ली है.