मॉ के मधुमय में डूबा पूरा शहर: बच्चों व युवाओं में दिखा उत्साह
- JharkhandElection: राजद प्रदेश अध्यक्ष ने 5 सीटों के लिए की प्रत्याशियों की घोषणा, जानें किसे मिली कौन सीट - November 10, 2019 3:18 PM
- जमशेदपुर: झारखंड सिख प्रतिनिधि बोर्ड के अध्यक्ष गुरुचरण सिंह बिल्ला को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर - November 9, 2019 1:42 PM
- Jharkhand Assembly Election 2019: BJP ने JMM पर साधा निशाना, आवेदन शुल्क ₹51000 लेने को बनाया मुद्दा - November 8, 2019 12:37 AM
राँची: राजधानी राँची में रविवार को पूरे जोश और उत्साह के साथ सरस्वती पूजा मनाया गया. राँची के विभिन जगहों पर मॉ सरस्वती कि पूजा अर्चना की गई. बड़ी संख्या में भक्तों का विशाल हुजूम भी देखने को मिला. लोगों ने जगह-जगह अपने परिवार के साथ जाकर मॉ सरस्वती की पूजा अर्चना की. राँची के कई जगहों पर बने खूबसरत पूजा-पंडाल भक्तों का मन मोह ले रहे हैं. पश्चिम बंगाल से आए कारीगरों ने अपने कला से मिट्टी की मूर्तियों में जान डाल दिया है. मूर्तियों कि ख़ास कारीगरी राँची वासियों को ख़ूब भाई.
बच्चें गानो पर ख़ूब थिरकते और मस्ती करते नज़र आए. पूरे शहर में मॉ सरस्वती की पूजा पूरे विधि विधान पूजा के उपरांत सरस्वती वंदना, आरती के साथ धूमधाम से संपन्न हुआ. पूजा के संपन्न होते ही लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. लोग बड़े संख्या में जुटकर पूजा के प्रसाद लेने पहुँचे. लोगों का हुजूम राँची के मंदिरो पर भी देखने को मिला. सुबह से ही लोगों का हुजूम पहाड़ी मंदिर और जगन्नाथ मंदिर में देखने को मिला. लोगों ने यहां पहुँचकर अपनी कुशलता और जीवन मंगलमय होने कि कामना की.
यहां मनाई गई धूमधाम से पूजा
राँची कॉलेज, चुटिया, कोकर, रातू रोड, वोमेंस कॉलेज, फिरायालाल, लालपुर.