स्टेट न्यूज़

मॉ के मधुमय में डूबा पूरा शहर: बच्चों व युवाओं में दिखा उत्साह

राँची: राजधानी राँची में रविवार को पूरे जोश और उत्साह के साथ सरस्वती पूजा मनाया गया. राँची के विभिन जगहों पर मॉ सरस्वती कि पूजा अर्चना की गई. बड़ी संख्या में भक्तों का विशाल हुजूम भी देखने को मिला. लोगों ने जगह-जगह अपने परिवार के साथ जाकर मॉ सरस्वती की पूजा अर्चना की. राँची के कई जगहों पर बने खूबसरत पूजा-पंडाल भक्तों का मन मोह ले रहे हैं. पश्चिम बंगाल से आए कारीगरों ने अपने कला से मिट्टी की मूर्तियों में जान डाल दिया है. मूर्तियों कि ख़ास कारीगरी राँची वासियों को ख़ूब भाई.

Image Source: thelittichokha

बच्चें गानो पर ख़ूब थिरकते और मस्ती करते नज़र आए. पूरे शहर में मॉ सरस्वती की पूजा पूरे विधि विधान पूजा के उपरांत सरस्वती वंदना, आरती के साथ धूमधाम से संपन्न हुआ. पूजा के संपन्न होते ही लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. लोग बड़े संख्या में जुटकर पूजा के प्रसाद लेने पहुँचे. लोगों का हुजूम राँची के मंदिरो पर भी देखने को मिला. सुबह से ही लोगों का हुजूम पहाड़ी मंदिर और जगन्नाथ मंदिर में देखने को मिला. लोगों ने यहां पहुँचकर अपनी कुशलता और जीवन मंगलमय होने कि कामना की.

यहां मनाई गई धूमधाम से पूजा

राँची कॉलेज, चुटिया, कोकर, रातू रोड, वोमेंस कॉलेज, फिरायालाल, लालपुर.

Leave a Reply

संबंधित समाचार

Back to top button