स्टेट न्यूज़

रांची : खूंटी में 12 चक्का ट्रक लूट कांड में शामिल 7 अपराधियों में से 4 अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गिरफ्तार हुए अपराधियों के निशानदेही पर लूट का ट्रक लातेहार जिला के बालूमाथ थाना क्षेत्र से माल सहित बरामद किया गया.

Ranchi  : मुरहू थाना क्षेत्र के बिचना मोड़ के पास से 12 चक्का ट्रक लूट कांड में शामिल 7 अपराधियों में से 4 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर लूट का ट्रक लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र से माल सहित बरामद किया गया. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त जेस्ट कार और 2 मोबाइल फोन को भी बरामद किया. गिरफ्तार अपराधियों में अंजर अंसारी, सरफराज खान, संजय लोहरा और जागरण लोहरा शामिल हैं.

SP के निर्देश पर गठित किया गया था टीम

ट्रक लूट कांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए और कांड का खुलासा करने के लिए खूंटी एसपी श्री आशुतोष शेखर के द्वारा खूंटी डीएसपी आशीष महली के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी करते हुए घटना में शामिल चार अपराधी को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार हुए अपराधियों के निशानदेही पर लूट का ट्रक लातेहार जिला के बालूमाथ थाना क्षेत्र से माल सहित बरामद किया गया. हालांकि इस मामले में अभी भी तीन आरोपी फरार हैं जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुटी हुई है.

क्या है पूरा मामला 

तीन  नवंबर की रात रांची के कोकर से पत्थर पाउडर लादकर ओडिशा के बीरमित्रपुर जा रहे एक ट्रक को छह-सात अपराधियों ने मुरहू थानांतर्गत बिचना के पास से लूट लिया था. इस दौरान अपराधी लूटे गए ट्रक के ड्राइवर व खलासी को ट्रक से उतारकर अपने साथ लाए 12 चक्के के ट्रक में बैठाकर ले गये.

Leave a Reply

संबंधित समाचार

Back to top button