स्टेट न्यूज़

रांची: बुढ़मू पुलिस ने रविवार देर रात छापामारी कर बालू से भरे दर्जनों वाहनों को जब्त किया

रांची (बुढ़मू): अवैध बालू के विरूद्ध में अभियान चलाते हुए बुढ़मू पुलिस ने रविवार देर रात एक जेसीबी सहित ग्यारह गाडि़यों को जप्त किया. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के छापर पंचायत से होकर बहनेवाली देवनद नदी से रोजाना रात में बड़े पैमाने पर बालू का अवैध तरीके से उठाव किया जाता था. प्रशासन को जब इसकी सूचना मिली तो थाना प्रभारी ने तत्काल टीम का गठन किया और रात में नदी में छापामारी की. छापामारी के दौरान बालू उठाव कर रहे जेसीबी (जेएच24बी5987), और 10 हाईवा एवं डम्फर (जेएच06डी 4724), (जेएच02एयू1340), (जेएच24ए0469), (जेएच02एडी7013), (जेएच01डीबी4182), (जेएच02ई8481), (जेएच01सीबी8035), (जेएच01डीए9031), (जेएच01बीटी1875) और (जेएच09एच1574) को जप्त किया.

Image Source: thelittichokha.com

 

पुलिस को देखते ही चालक, मजदूर व बालू माफिया मौके पर से भागने में सफल रहे. बालू माफिया और इससे जुड़े लोगों कि गिरफ्तारी के लिए बुढ़मू पुलिस जंगल में छापामारी कर रही है. गठित दल में थाना प्रभारी लालजी यादव, एएसआई डी.एन.तिवारी, एएसआई विरेन्द्र मण्डल व पुलिस बल के जवान शामिल थे.

मामले पर थाना प्रभारी लालजी यादव ने बताया कि आरम्भिक जांच में मिथलेष सिंह व रमेष भोगता के द्वारा अवैध बालू के कारोबार किये जाने की जानकारी मिल रही है. जल्द ही सभी बालू माफिया प्रशासन की चंगुल में होंगे.

Leave a Reply

संबंधित समाचार

Back to top button