स्टेट न्यूज़

रांची: बेखौफ अपराधी ने घर के बाहर वकील को सिर में मारी गोली, मौके पर ही मौत

पुलिस ने इस मामले में छोटू लकड़ा और रमेश गाड़ी को हिरासत में ले लिया है. इनसे पूछताछ की जा रही है.

रांची (झारखण्ड) :  कांके डैम साइड के पास सर्वाेदय नगर में साेमवार देर शाम सिविल काेर्ट के वकील राम प्रवेश सिंह (52) की घर के सामने गाेली मारकर हत्या कर दी गई. गाेली आँख के नीचे मारी गई, जाे पीछे से निकल गई. हत्या के पीछे जमीन विवाद बताया जा रहा है. पुलिस ने इस मामले में छोटू लकड़ा और रमेश गाड़ी को हिरासत में ले लिया है. इनसे पूछताछ की जा रही है.

सर्वाेदय नगर राेड नंबर पांच निवासी मृतक के बेटे अभिषेक सिंह ने कहा-पिताजी ठाकुरगांव से कार से घर लाैटे थे. जैसे ही वह गेट के पास पहुंचे, पहले से घात लगाए अपराधियाें ने उन्हें गाेली मार दी. अभिषेक ने बताया कि घर से कुछ ही दूरी पर जयपुर राेड में उनकी 81 डिसमिल जमीन है. इसकाे लेकर काफी दिनाें से विवाद चल रहा है. इसी जमीन काे लेकर रमेश गाड़ी ने छोटू लकड़ा, रवि और रुक्मणि के साथ मिलकर हत्या कराई है. घटना की तस्वीर सीसीटीवी में कैद है. इसमें एक लंगड़ाता हुआ व्यक्ति उसके पिता के पास जाता दिख रहा है.

दिवाली के पास भी हुआ था हमला

घटना की सूचना मिलते ही महाधिवक्ता अजीत कुमार, डीआईजी अमोल वेणुकांत होमकर, एसएसपी अनीश गुप्ता भी रिम्स पहुंचे. वहां अभिषेक ने पुलिस काे बताया कि दिवाली के पास भी कुछ लाेगाें ने उनके पिता पर हमला किया था. उनके सिर पर राॅड मारी थी, लेकिन वे बाल-बाल बच गए थे. इसपर अधिकारियाें ने उन्हें आश्वस्त किया कि जल्दी ही अपराधियाें काे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

महाधिवक्ता पहुंचे, बाेले-परिवार की सुरक्षा बढ़ेगी

महाधिवक्ता अजीत कुमार ने कहा कि उन्हाेंने डीआईजी और एसएसपी से परिवार काे सुरक्षा उपलब्ध कराने काे कहा है. डीआईजी ने परिवार काे चार-एक की सुरक्षा देने की बात कही गई है. महाधिवक्ता ने कहा कि प्रारंभिक छानबीन में जाे बातें सामने आई है, उसके मुताबिक जमीन विवाद काे लेकर हत्या की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Leave a Reply

संबंधित समाचार

Back to top button