रांची: राज्यपाल और मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मिले 72 RR के 5 प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी, देखिए तस्वीरें
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी पूरी निष्ठा, लगन एवं ईमानदारी के साथ अपने राजकीय दायित्वों का निर्वहन करें
- भारतीय सेना की कार्रवाई से बौखलाया चीन, लद्दाख के कई इलाकों में बिछाई बारूदी सुरंगें, तैनात किए टैंक - September 7, 2020 10:55 PM
- महाराष्ट्रः CM उद्धव ठाकरे को मिली बम से उड़ाने की धमकी, दाऊद के नाम पर आया फोन - September 6, 2020 10:08 PM
- दिल्ली: किन्नरों के गुरु एकता जोशी की गोली मारकर हत्या, स्कूटी सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम - September 6, 2020 4:09 PM
रांची डेस्क: मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास में 72 RR के 5 प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों ने मुलाकात की. मुख्यमंत्री से यह उनकी शिष्टाचार मुलाकात थी.
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी पूरी निष्ठा, लगन एवं ईमानदारी के साथ अपने राजकीय दायित्वों का निर्वहन करें.
साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब जनता के प्रति सदैव संवेदनशील रहें. आप सभी विधि-व्यवस्था के संधारण में बेहतर काम कर समाज में अपनी अलग पहचान बनाएं.
कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी आपके कंधों पर: राज्यपाल
राजयपाल महोदया ने सभी अधिकारियों से कहा कि राज्य की विधि-व्यवस्था की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी आप लोगों पर हैं. लोगों को शीघ्र न्याय मिलने में आपकी अहम भागीदारी है. अपराधों पर नियंत्रण के लिए शीघ्र अनुसंधान और पुलिस-पब्लिक सहयोग अपेक्षित है. राज्य को अपराधमुक्त और विकसित बनाने में आपके असीम सहयोग की आवश्यकता है.
ये अधिकारी रहे मौजूद
मौके पर राज्य के डीजीपी श्री एमवी राव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री राजीव अरुण एक्का, आईजी ट्रेनिंग श्रीमती प्रिया दुबे, प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों में श्री कपिल चौधरी, सुश्री निधि बंसल, श्री हरविंदर सिंह, श्री शुभांशु जैन एवं श्री हारिस बिन जमाँ मौजूद थे.