स्टेट न्यूज़

रामगढ़: पीएलएफआई के पांच कुख्यात नक्‍सली गिरफ्तार, मौके से 2 देसी कट्टा, 5 गोली व 3 मोबाइल बरामद

पांचो नक्सली मारे गए बाजीराम महतो उर्फ़ बाजीराव सिंघम के गिरोह से थे

Edited By: Kunal Kumar Jaiswal

रामगढ़ (झारखण्ड) : मंगलवार को रामगढ़ पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है. दरअसल झारखण्ड के रामगढ़ बोकारो व हज़ारीबाग़ जिला के आतंक का पर्याय पीएलएफआई उग्रवादी संघठन के पांच नक्सलियों को पुलिस ने गिरिफ्तार किया हैं. रामगढ़ पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी की पीएलएफआई के कुछ नक्सली एक बड़ी रकम की लेवी वसूलने के लिए उखाड़ बेडेवा जंगल में जमा हुये हैं. साथ ही पुलिस ने नक्सलियों के पास से दो देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस, 3 मोबाइल बरामद किया है.

Image Source: thelittichokha.com

 

हाल के दिनों में इनलोगो ने रामगढ़ में लेवी के लिये सड़क निर्माण करने वाली कंपनी के दर्जनो वाहनों को आग के हवाले किया था, इसके साथ ही कई बड़े बड़े कांडों में ये लोग पुलिस के सामने अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. पुलिस इनकी गिरफतारी को लेकर बड़ी उपलब्धि मान रही है.

गुप्त सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी

रामगढ़ एसपी निधि द्विवेदी ने कहा हमे गुप्त सुचना मिली कि शाम को उखाड़ बेड़वा जंगल जो की कुजू के चमारी डेरा के पास है, जहां पीएलएफआई संगठन के कुछ नक्सली इकठ्ठा हुए है. और लेवी उगाही के नियत से इकठ्ठा हुए हैं. इस सुचना के आधार पर त्वरित करवाई करते हुए दो टीमों को बनाया गया. एक टीम इंस्पेक्टर मांडू के नेतृत्व में और दूसरी बैकप में टीम इंस्पेक्टर रजरप्पा कमलेश के नेतृत्व में. दोनों टीमों ने छापेमारी की और जंगल से घेराबंदी करके पांच पीएलएफआई के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए नक्सलियों ने अपने स्वीकृति में स्वीकार किया है कि ये बाजीराव गिरोह के सदस्य थे. और हाल फिलहाल में इन्होने क्लासिक एनजीकोम कम्पनी के गाड़िओ को जलाया था. साथ ही इन पांचो के पास से दो देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस, 3 मोबाइल बरामद किया है.

 

कुछ ही हफ्ते पहले मारा गया था पीएलएफआइ का रीजनल जोनल कमांडर बाजीराम महतो उर्फ़ बाजीराव सिंघम 

इससे पहले भी रामगढ़ में 28 फरवरी को रामगढ़ बोकारो जिला सीमा क्षेत्र कुजू ओपी के बड़कीटुंडी के जंगल में रात में पुलिस-उग्रवादी के बीच मुठभेड़ हुई थी. जिसमें पुलिस ने पीएलएफआइ का कुख्यात रीजनल जोनल कमांडर बाजीराम महतो उर्फ बाजीराव को मुठभेड़ में मार गिराया था.

Leave a Reply

संबंधित समाचार

Back to top button