ब्रेकिंग न्यूज़स्टेट न्यूज़

रामगढ़: चुटुपालू घाटी में भीषण सड़क दुर्घटना,अनियंत्रित ट्रक ने कार को पीछे से मारी टक्कर

कार सवार दोनों लोग सुरक्षित, ट्रक के ड्राइवर और कंडक्टर कूदकर भागे, कार को टक्कर मारने के बाद सड़क किनारे खाई में गिरा ट्रक.

रामगढ़: रामगढ़ थाना क्षेत्र के चुटूपालू घाटी में सोमवार सुबह एक अनियंत्रित ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार ड्राइवर और मालिक सुरक्षित हैं जबकि ट्रक के ड्राइवर और कंडक्टर भागने में कामयाब रहे. ट्रक का ब्रेक फेल होना हादसे का कारण बताया जा रहा है. उधर, हादसे के बाद स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुिलस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

रांची से हजारीबाग की ओर जा रहा था ट्रक

जानकारी के मुताबिक, लोहे का पाइप लदा ट्रक रांची से हजारीबाग की ओर जा रही थी. इसी दौरान अचानक ट्रक का ब्रेक फेल हो गया. इसके बाद ट्रक ने आगे जा रहे कार को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद ट्रक कार को करीब 200 मीटर तक घसीटता ले गया और फिर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा. उधर, हादसे में कार सवार ड्राइवर और चालक बाल-बाल बच गए जबकि खाई में ट्रक के गिरने से पहले उसके ड्राइवर और कंडक्टर कूदकर भाग निकले. उधर, कार चालक छोटू कुमार और कार मालिक प्रदीप कुमार जयसवाल ने बताया कि वे रांची से बड़कागांव की ओर जा रहे थे.

Leave a Reply

संबंधित समाचार

Back to top button