स्टेट न्यूज़

रामगढ़: तेज रफ्तार से जा रही मारुती वैन ने मारी डम्फर में जोरदार टक्कर, एक की मौत

टक्कर इतनी जोरदार थी की मारुती वैन के परखच्चे उड़े

Edited By: Kunal Kumar Jaiswal

रामगढ़ (झारखण्ड) : झारखण्ड के रामगढ़ में तेज रफ्तार का कहर, एक की मौत, गाड़ी के उड़े परखच्चे. दरअसल बुधवार को रामगढ़ पतरातू मार्ग पर तेज रफ्तार से जा रही मारुति वैन ने डम्फर में जोरदार टक्कर मारी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी, मौके पर मारुती वैन ड्राइवर ने दम तोड़ दी, इस हादसे के बाद आक्रोशित लोगो ने घंटो सड़क जाम किया. घटना बासल थाना क्षेत्र के लंबका में देर रात की है.

 

नारायण यादव, “थाना प्रभारी बासल”

Leave a Reply

संबंधित समाचार

Back to top button