लोकसभा चुनाव का बजेगा बिगुल, चुनाव आयोग आज कर सकता है तारीखों का ऐलान
निर्वाचन आयोग आज लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है, साथ ही विधानसभा चुनाव भी कराए जा सकते हैं
- JharkhandElection: राजद प्रदेश अध्यक्ष ने 5 सीटों के लिए की प्रत्याशियों की घोषणा, जानें किसे मिली कौन सीट - November 10, 2019 3:18 PM
- जमशेदपुर: झारखंड सिख प्रतिनिधि बोर्ड के अध्यक्ष गुरुचरण सिंह बिल्ला को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर - November 9, 2019 1:42 PM
- Jharkhand Assembly Election 2019: BJP ने JMM पर साधा निशाना, आवेदन शुल्क ₹51000 लेने को बनाया मुद्दा - November 8, 2019 12:37 AM
नई दिल्ली: आगामी आम चुनाव की नजदीकियां को देखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी कमर कस ली हैं. आपको बता दे लोकसभा चुनाव की रणभेरी रविवार को बजने जा रही है. राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में आज शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने वाला है. चुनावी शंखनाद के साथ ही देश का सियासी पारा गरमा गया है. राजनीतिक पार्टियों ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वे चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव के साथ-साथ आंध्र प्रदेश, सिक्किम, ओडिशा और अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तारीखों की भी घोषणा करेगा. बता दें कि मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 6 जून को समाप्त हो रहा है. वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए पांच मार्च को तारीखों का ऐलान कर दिया गया था. लोकसभा चुनाव नौ चरणों में 7 अप्रैल से 12 मई तक हुआ था और मतगणना 16 मई को हुई थी.
निर्वाचन आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि अंतिम दौर की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बीते दिन शनिवार की बैठक में तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई और रविवार की प्रेस वर्ता में सभी संबंधित अधिकारियों को मौजूद रहने के लिए कहा गया है. आपको बता दें कि अभी तक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लोकसभा के चुनाव अप्रैल और मई में कराए जाएंगे और मई के तीसरे हफ्ते में वोटों की गिनती होगी.
लोकसभा का चुनाव सात या आठ चरणों में कराया जा सकता है. यह भी बताया गया है कि पहली वोटिंग 12 अप्रैल को उत्तर-पूर्व से हो सकती है. पहले चरण के लिए अधिसूचना मार्च के आखिरी तक जारी की जा सकती है. यह भी जानकारी मिली है कि चुनावों की तारीखों की घोषणा होने के बाद अगले सप्ताह पहले और दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव पर्यवेक्षकों की बैठक होगी. हालांकि इन सभी कयासों का अंत रविवार को चुनाव आयोग की प्रेस वार्ता के साथ ही हो सकता है.