चुनावनेशनल न्यूज़

लोकसभा चुनाव का बजेगा बिगुल, चुनाव आयोग आज कर सकता है तारीखों का ऐलान

निर्वाचन आयोग आज लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है, साथ ही विधानसभा चुनाव भी कराए जा सकते हैं

नई दिल्ली: आगामी आम चुनाव की नजदीकियां को देखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी कमर कस ली हैं. आपको बता दे लोकसभा चुनाव की रणभेरी रविवार को बजने जा रही है. राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में आज शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने वाला है. चुनावी शंखनाद के साथ ही देश का सियासी पारा गरमा गया है. राजनीतिक पार्टियों ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वे चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव के साथ-साथ आंध्र प्रदेश, सिक्किम, ओडिशा और अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तारीखों की भी घोषणा करेगा. बता दें कि मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 6 जून को समाप्त हो रहा है. वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए पांच मार्च को तारीखों का ऐलान कर दिया गया था. लोकसभा चुनाव नौ चरणों में 7 अप्रैल से 12 मई तक हुआ था और मतगणना 16 मई को हुई थी.

Image Source: thehindu

निर्वाचन आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि अंतिम दौर की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बीते दिन शनिवार की बैठक में तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई और रविवार की प्रेस वर्ता में सभी संबंधित अधिकारियों को मौजूद रहने के लिए कहा गया है. आपको बता दें कि अभी तक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लोकसभा के चुनाव अप्रैल और मई में कराए जाएंगे और मई के तीसरे हफ्ते में वोटों की गिनती होगी.

लोकसभा का चुनाव सात या आठ चरणों में कराया जा सकता है. यह भी बताया गया है कि पहली वोटिंग 12 अप्रैल को उत्तर-पूर्व से हो सकती है. पहले चरण के लिए अधिसूचना मार्च के आखिरी तक जारी की जा सकती है. यह भी जानकारी मिली है कि चुनावों की तारीखों की घोषणा होने के बाद अगले सप्ताह पहले और दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव पर्यवेक्षकों की बैठक होगी. हालांकि इन सभी कयासों का अंत रविवार को चुनाव आयोग की प्रेस वार्ता के साथ ही हो सकता है.

Leave a Reply

संबंधित समाचार

Back to top button