लोकसभा चुनाव: झारखंड की तीन सीटों पर सोमवार को डाले जायेंगे वोट, 59 प्रत्याशी मैदान में
पलामू, लोहरदगा और चतरा में मतदान होने हैं, 59 प्रत्याशी की किस्मत दाव पर
- क्या समय से पहले होंगे दिल्ली में विधानसभा चुनाव ? - June 3, 2019 7:28 AM
- मोदी सरकार 2.0 का आगाज, इन बड़े चेहरों को मिली मोदी कैबिनेट में जगह - May 31, 2019 12:32 AM
- लोकसभा चुनाव: झारखंड की तीन सीटों पर सोमवार को डाले जायेंगे वोट, 59 प्रत्याशी मैदान में - April 29, 2019 1:15 AM
रांची: लाेकसभा चुनाव के चाैथे और झारखंड के पहले चरण में सोमवार (29 अप्रैल) काे चतरा, पलामू और लाेहरदगा सीट पर वोट डाले जाएंगे. सोमवार को सुबह सात बजे से दिन के चार बजे तक वोट डाले जायेंगे. इन तीनाें संसदीय सीट पर कुल 59 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 2014 के चुनाव में इन तीनों ही सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी. भाजपा ने इन तीनों सीट पर अपने पुराने प्रत्याशियों को ही टिकट दिया है. राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक, तीन सीटों पर कुल 45,26,693 मतदाता हैं. कुल 6072 बूथ बनाए गए हैं.
चतरा सीट से भाजपा के टिकट पर सुनील सिंह, कांग्रेस से मौजूदा बरही विधायक मनोज यादव व राजद से सुभाष यादव चुनाव मैदान में हैं. यहां महागठबंधन के सीट बंटवारे का फॉर्मूला गड़बड़ा गया. सीट शेयरिंग में यह कांग्रेस के खाते में आई थी. बावजूद इसके राजद ने यहां से अपना प्रत्याशी उतार दिया. लोहरदगा में भाजपा से सुदर्शन भगत और कांग्रेस के सुखदेव भगत के बीच टक्कर है. वहीं, पलामू में भाजपा ने वीडी राम और महागठबंधन ने राजद के घूरन राम पर भाग्य आजमाया है.
चतरा में 26, पलामू में 19 और लोहरदगा में 14 प्रत्याशी चुनावी दंगल में हैं. इस चरण में कुल 6,072 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी. इसमें से 307 मतदान केंद्र शहरी और 5,765 मतदान केंद्र ग्रामीण इलाके में हैं.
ऐसे समझें…तीनाें संसदीय सीटों का हाल
चतरा: 26 प्रत्याशी
13,94,814 कुल मतदाता
1899 मतदान केंद्र
40% बूथ अति संवेदनशील, सीआरपीएफ तैनात रहेगी
पलामू: 19 प्रत्याशी
18,50,485 कुल मतदाता
2426 मतदान केंद्र
388 बूथ अतिसंवेदनशील
लोहरदगा: 14 प्रत्याशी
12,10,486 कुल मतदाता
1747 मतदान केंद्र