वृद्ध बुली गुदुया को नहीं मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ, CM हेमंत सोरेन के निर्देश पर मिला राहत
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बुली गुदुया के घर जाकर उसे तत्काल राशन उपलब्ध कराया है. साथ ही वृद्ध महिला का आधारकार्ड बनवाने के लिए आवेदन भी भरा गया है.
- भारतीय सेना की कार्रवाई से बौखलाया चीन, लद्दाख के कई इलाकों में बिछाई बारूदी सुरंगें, तैनात किए टैंक - September 7, 2020 10:55 PM
- महाराष्ट्रः CM उद्धव ठाकरे को मिली बम से उड़ाने की धमकी, दाऊद के नाम पर आया फोन - September 6, 2020 10:08 PM
- दिल्ली: किन्नरों के गुरु एकता जोशी की गोली मारकर हत्या, स्कूटी सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम - September 6, 2020 4:09 PM
रांची डेस्क: पश्चिमी सिंहभूम जिले की रहने वाली वृद्ध महिला बुली गुदुया को जिला प्रशासन ने तत्काल राहत पहुंचा दी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद यह कदम उठाया गया है. वृद्ध महिला को मदद पहुंचाने की जानकारी खुद डीसी अरवा राजकमल ने ट्विटर से दी है. सीएम को डीसी ने बताया है कि बुली गुदुया को सरकारी योजना से जोड़ने का काम शुरू हो गया है.
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बुली गुदुया के घर जाकर उसे तत्काल राशन उपलब्ध कराया है. साथ ही वृद्ध महिला का आधारकार्ड बनवाने के लिए आवेदन भी भरा गया है. आधारकार्ड उपलब्ध होने के उपरांत आवश्यक रूप से इनका बैंक खाता खुलवाकर उसे पेंशन, राशन, अंबेडकर आवास योजना का लाभ दिया जाएगा.
.@DC_Chaibasa कृपया सोनुआ प्रखंड से बुली माता जी को जरूरी सभी सरकारी योजनाओं से जोड़ते हुए सूचित करें। https://t.co/oMyoI4VTxF
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) July 25, 2020
घर की हालत काफी बदद्तर, नहीं मिल रहा कोई सरकारी योजना का लाभ
बता दें कि सीएम को यह जानकारी दी गयी थी कि सोनुवा प्रखंड स्थित सेगईसाई गांव में रहने वाली बुली गुदुया का अबतक आधार कार्ड नहीं बना है. इस कारण उसका न ही राशन कार्ड बना है और ना ही उसे पेंशन मिल पाता है. स्थिति यह है कि गांववालों की मदद से बुली गुदुया अपना जीवन-यापन करती है. उसके परिवार में कोई नहीं है.
ऐसे में वृद्ध महिला की घर की हालत बदतर है. बारिश में पानी टपकता है. सीएम को जैसे ही यह जानकारी मिली, उन्होंने जिला प्रशासन को यह निर्देश दिया.