न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़

सरकार ने नए साल में जनता को दिया तोहफा, ये चीजें हुईं सस्ती

केंद्र सकरार ने नए साल पर आम जनता को तोहफा देते हुए 23 वस्तुओं और सेवाओं पर जीएसटी घटा दिया है। इसको लेकर के सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी गई। जिन वस्तुओं में टीवी, छोटे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चार्ज करने वाले पॉवर बैंक,टायर और सिनेमा की टिकट जैसी चीजें शामिल है। जीएसटी परिषद ने पिछली बैठक में इन वस्तुओं एंव सेवाओं पर से 28 फीसदी की दर को कम कर दिया था। तथा कुछ वस्तुओं पर इसे घटाकर 18 प्रतिशत तक कर दिया गया है। जीएसटी के दर में हुए बदलाव से सौ रुपए तक की सिनेमा टिकटों पर 12 फीसद जीएसटी लगेगा। जबकी सौ रुपए से अधिक वाले टिकट पर 18 फीसद जीएसटी लगेगा। साथ ही जनधन योजना के तहत खुले आधारभूत बचत खाता धारकों को अब बैंकिंग सेवाओं के लिए जीएसटी नहीं देना पड़ेगा।

Leave a Reply

संबंधित समाचार

Back to top button