Bajaj बाजार में उतारेगी इस बाइक की अपग्रेडेड वर्जन
भारतीय कंपनी बजाज बहुत जल्द नए फीचर्स और लूक के साथ लांच करने जा रही है 'डोमिनर 400'
- JharkhandElection: राजद प्रदेश अध्यक्ष ने 5 सीटों के लिए की प्रत्याशियों की घोषणा, जानें किसे मिली कौन सीट - November 10, 2019 3:18 PM
- जमशेदपुर: झारखंड सिख प्रतिनिधि बोर्ड के अध्यक्ष गुरुचरण सिंह बिल्ला को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर - November 9, 2019 1:42 PM
- Jharkhand Assembly Election 2019: BJP ने JMM पर साधा निशाना, आवेदन शुल्क ₹51000 लेने को बनाया मुद्दा - November 8, 2019 12:37 AM
नई दिल्ली: भारतीय कंपनी बजाज शुरू से ही भारतीय ग्राहकों को लुभाते रही है. इसकी वजह है कंपनी अपने बाइक्स को समय-समय पर अपग्रेड करती है. पुराने फीचर्स को हटाकर, नए फीचर्स के साथ बाजार में बाइक को उतारती है. बजाज ने अपनी दमदार बाईक ‘Dominar 400‘ 2016 में भारत में उतारा था. बाईक की स्पोर्टी लूक और दमदार फीचर्स भारतीय ग्राहकों को खूब पसंद आते हैं. बजाज ने महज कुछ ही महीनो में इसके 15000 से भी ज्यादा यूनिट बाजार में बेच दिए हैं. खासकर भारतीय युवाओं के बीच इसकी दीवानगी खूब देखने को मिला. स्पोर्टी लूक और बेहतर फीचर्स होने के कारण ग्राहकों ने अपनी दिलचस्पी दिखाई है.
बजाज भारत में जल्द डोमिनर 400 का अपग्रेडेड वर्जन लॉन्च करने वाला है. बाजार में अपनी पकड़ और भी मजबूत बनाने के लिए कंपनी ने इसे अपग्रेड करनी कि सोची है. जबकि बजाज डीलर्स ने प्री-बुकिंग्स शुरू भी कर दी है. अब सामने आ रही जानकारी के मुताबिक नई डोमिनर 400 पहले के अपेक्षा 15 फीसदी ज्यादा पावर बूस्ट के साथ लॉन्च की जाएगी. 2019 डोमिनर 400 का वजन भी पहले से 2 किलोग्राम ज्यादा होगा. यानी अब इस बाइक का वजन 182.5 किलोग्राम है.
इन खूबियों से लैस होगी ‘डोमिनर 2019‘
कंपनी ने इस बार एक्स्ट्रा फीचर्स को ज्यादा महत्त्व देते हुए बाइक में काफी बदलाव किये हैं. नई बजाज डोमिनर 400 में टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स की जगह इनवर्टेड फॉर्क्स दिए गए हैं. एक बड़ा बदलाव एग्जॉस्ट में भी किया गया है. बाइक में अब ट्विन पोर्ट एग्जॉस्ट सेटअप दिया गया है, जो आसानी से विडियो में भी देखा जा सकता है. नए एग्जॉस्ट की वजह से साउंड में भी थोड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. इसके अलावा बाइक का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी बदला गया है. अब इसमें साइड स्टैंड पोजिशन से लेकर सर्विस रिमाइंडर, इंजन किल स्विच ऑन/ऑफ, एवरेज फ्यूल एफिशिएंसी जैसी सुविधाएं मिलेंगी.
कीमत
बाइक में गियर पोजिशन इंडिकेटर अलग से दिया जाएगा. यह छोटी स्क्रीन वाला इंडिकेटर फ्यूल टैंक में लगा होगा. इसी स्क्रीन में ओडोमीटर और ट्रिप मीटर भी लगाया गया है. हालांकि बाइक के इंजन में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा. इसमें पहले वाला ही 373सीसी का लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया जाएगा. बाइक की लॉन्चिंग मार्च 2019 में की जा सकती है और इसकी कीमत 1.63 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हो सकती है.