अस्वीकरण
दी लिट्टी चोखा डॉट कॉम अपने वेबसाईट पर प्रकट की गई सूचनाओं की कोई जिम्मेवारी नहीं लेगा।
यद्यपि सही और अद्यतन सूचना उपलब्ध कराने का हर संभव प्रयास किया गया है, तथापि किसी प्रकार की त्रुटि/चूक या डेटा/सूचना के अद्यतनीकरण में किसी प्रकार के विलंब आदि के लिए दी लिट्टी चोखा डॉट कॉम उत्तरदायी नहीं है। अतः साइट पर आने वालों से अनुरोध है कि वे विवरण और नवीनतम जानकारी के लिए दी लिट्टी चोखा डॉट कॉम से संपर्क करें।
छायाचित्र
इस पेज पर उपलब्ध किसी भी छायाचित्र का प्रयोग किसी भी व्यवसायिक कारणों से कृपया नहीं किया जाये। अथवा चित्रकार का नाम नहीं हटाया जाये और चित्रकार के स्वामित्व का उल्लंघन नहीं किया जाये। इस पेज पर उपलब्ध कराये गए छायाचित्र का स्वामित्व दी लिट्टी चोखा डॉट कॉम का नहीं होगा। आप यदि इस पेज पर उपलब्ध किसी भी छायाचित्र के स्वामी / कलाकार है और आप चाहते है कि आपके छायाचित्र इस पेज से हटा दिया जाये तो हमें अवश्य बतायें। इसे हटाते हुए हमें प्रसन्नता होगी। हमारे द्वारा उपलब्ध कराये गए छायाचित्र के स्वामित्व, चित्रकार के नाम या छायाचित्र में कभी कोई परिवर्तन हमारे द्वारा नहीं किया जायेगा। इस पेज पर उपलब्ध कराये गए छायाचित्र ठीक वैसा ही होता है जैसा कि हम पाते है। उपलब्ध कराये गए छायाचित्र शैक्षणिक उद्देश्य के होते है और यह आपके अनुभव में वृद्धि करते है। इस पेज पर उपलब्ध छायाचित्र और कलाकृति जो किसी अन्य पेज से साझा किया गया है तो उन कलाकृतियों और छाया चित्रों की प्रशासनिक जिम्मेवारी एवं कानूनी दायित्व साझाकरता पेज का होगा।
धर्म
इस पेज पर उपलब्ध की गई समस्त सूचनाएं मात्र सामान्य जानकारी के लिये है। हम किसी भी परिस्थिति में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से, सीमित अथवा असीमित क्षति, लाभ या हानी आंकड़ों के सच के लिये दी लिट्टी चोखा डॉट कॉम कतिपय जिम्मेदार नहीं है। यदि आप इस पेज पर उपलब्ध कराये गए सूचनाओं का इस्तेमाल करते है। आप यदि चाहें तो इस वेबसाईट के माध्यम से अन्य वेबसाईट से जुड़ सकते है जोकि दी लिट्टी चोखा डॉट कॉम के अधीन नहीं है। अन्य वेबसाईटो पर उपलब्ध सूचनाओं, विषय वस्तु के विश्वसनीयता पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं है। किसी भी अन्य लिंक का हमारे वेबसाईट से जुड़ने का यह अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिये कि उनके अनुमोदन या प्रोत्साहन का हमारे साथ कोई वास्ता है।
शब्दकोष एवम् अनुवादः
दी लिट्टी चोखा डॉट कॉम हिन्दी अनुवाद करता है। यह मशीनी अनुवाद होता है मशीनी अनुवाद की गुणवत्ता और मानवीय अनुवाद की गुणवत्ता एक समान नहीं होती है तथा अनुवाद में गंभीर त्रुटि होने की संभावना हो सकती है। अनुवाद के कारण यदि कोई विभेद होता है या अन्तर उत्पन्न होता है तो इस बात का कोई भी कानूनी दायित्व दी लिट्टी चोखा डॉट कॉम पर नहीं होगा।
विविध-अन्य
इस पेज के माध्यम से उपलब्ध कराई गई सूचना ज्यों के त्यों आधार पर होती है। हालांकि रफ़्तार का यह प्रयास रहता है कि उपलब्ध कराई गई सूचनाएं सटीक हों किन्तु उपलब्ध कराये जाये सूचनाओं के सटीक होने का कोई जिम्मेवारी नहीं लेता है।
दी लिट्टी चोखा डॉट कॉम अपने स्वयं द्वारा अथवा किसी अन्य वेबसाईट द्वारा उपलब्ध कराये गए सूचनाओं के गुणवत्ता विश्वसनीयता, सटीकता के विरुद्ध को स्मरण पत्र स्वीकार नहीं करेगा ना ही उनकी कोई भी जिम्मेवारी लेगा।