INDvsAUS: रांची पहुंची भारत और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम, एयरपोर्ट पर लोगों का हुजूम देखने को मिला
एयरपोर्ट से लेकर होटल तक क्रिकेट प्रेमियों का हुजूम देखने को मिला, लोग ऑटोग्राफ और सेल्फी खिंचवाने के लिए बेताब दिखे
- JharkhandElection: राजद प्रदेश अध्यक्ष ने 5 सीटों के लिए की प्रत्याशियों की घोषणा, जानें किसे मिली कौन सीट - November 10, 2019 3:18 PM
- जमशेदपुर: झारखंड सिख प्रतिनिधि बोर्ड के अध्यक्ष गुरुचरण सिंह बिल्ला को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर - November 9, 2019 1:42 PM
- Jharkhand Assembly Election 2019: BJP ने JMM पर साधा निशाना, आवेदन शुल्क ₹51000 लेने को बनाया मुद्दा - November 8, 2019 12:37 AM
रांची (झारखण्ड): भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चल रहे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की श्रृंखला को लेकर बुधवार को भारत और आस्ट्रेलिया की टीम माही के शहर रांची पहुंची. दर्शकों ने एयरपोर्ट पहुंचकर खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. खिलाड़ियों के दीदार के लिए एयरपोर्ट पर दर्शकों की भीड़ लगी थी. जैसे ही टीम के खिलाड़ी एयरपोर्ट से निकले दर्शक उत्साह से लबरेज हो गये और चीयर करने लगे. दर्शकों में फोटो और वीडियो बनाने की होड़ लगी रही. रांची के झारखंड स्टेट क्रिकेट स्टेडियम (जेएससीए) में आठ मार्च को दोपहर बाद श्रृंखला का तीसरा मैच खेला जायेगा.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) द्वारा अधिकृत जेट एयरवेज के चार्टर्ड फ्लाइट से दोनों टीमें आज बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचीं. एयरपोर्ट पर भारी सुरक्षा के बीच दोनों टीमों को होटल रैडीशन ब्लू तक पहुंचाया गया. एयरपोर्ट पर दोनों टीमों की आवाभगत करने में लोगों की काफी भीड़ देखी गयी. टीम इंडिया के विकेटकीपर महेंद्र सिंह धौनी, कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में पूरी टीम और टीम मैनेजमेंट के सदस्य भी रांची पहुंचे. धौनी रांची पहुंचने के बाद अपनी हम्मर कार से घर चले गये. उधर आस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान एरोन फिंच के नेतृत्व में 16 सदस्यीय टीम, फिजियो और अन्य सदस्य भी रांची एयरपोर्ट पर पहुंचे. दोनों टीमें कल से अभ्यास करेगी.
वहीं रांची के राजकुमार महेंद्र सिंह धौनी नीली जर्सी में आखिरी बार अपने शहर में नजर आयेंगे ! कयास लगाया जा रहा है कि धौनी वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट को अलविदा कह सकते है. ऐसे में महेंद्र सिंह धौनी रांची में तो नजर आयेंगे, मगर नीली जर्सी में नहीं. वर्ल्ड कप से पहले ये टीम इंडिया का आखिरी सीरीज है. ऐसे में रांची को क्रिकेट की मेजबानी फिर कब मिलेगी ये किसी को पता नहीं है.