खेल जगत

IPL 2020: धौनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के 12 सदस्य कोरोना पॉजिटिव, पूरी टीम हुई कोरेंटिन

बीसीसीआई की ओर से पहले ही साफ किया जा चुका है कि आईपीएल 19 सितंबर से शुरू होगा और फाइनल मैच 10 नवंबर को खेल जायेगा.

IPL 2020: भारतीय टीम के सीमित ओवरों के एक वर्तमान खिलाड़ी के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के कई स्टाफ सदस्यों को कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया हैं. जिसके बाद इस फ्रेंचाइजी को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से पहले टीम की पृथकवास अवधि बढ़ने पर मजबूर होना पड़ा.

तेज गेंदबाज के अलावा फ्रेंचाइजी के कुछ सहयोगी सदस्य कोरोना पॉजिटिव

लीग से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि कोविड-19 के सभी पॉजिटिव जांच के नतीजे टीम के यहां पहुंचने के पहले, तीसरे और छठे दिन आये. आईपीएल का आगामी सत्र 19 सितंबर से शुरू होगा. आईपीएल के एक वरिष्ठ सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर समाचर एजेंसी पीटीआई को बताया, ‘हां, हाल ही में भारत के लिए खेलने वाला दाएं हाथ के मध्यम गति के एक तेज गेंदबाज के अलावा फ्रेंचाइजी के कुछ सहयोगी सदस्य कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आए हैं.’

टीम की पृथकवास अवधि एक सितंबर तक बढ़ाया गया

उन्होंने कहा, ‘जहां तक हमें पता चला हैं, CSK प्रबंधन से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी और उनकी पत्नी के अलावा फ्रेंचाइजी की सोशल मीडिया टीम के कम से कम दो सदस्य भी कोरोना वायरस की चपेट में है.’ सीएसके ने इस घटना के बाद टीम की पृथकवास अवधि को एक सितंबर तक बढ़ा दिया. बीसीसीआई की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार, कोरोना जांच में जो भी पॉजिटिव मिलेगा उसे अतिरिक्त सात दिनों के लिए पृथकवास में रहना होगा. इस अवधि के बाद जांच में निगेटिव आने पर ही उसे जैविक रूप से सुरक्षित महौल में आने की अनुमति मिलेगी.

सूत्रों का कहना है कि अब अगले 24 घंटे में बीसीसीआई आईपीएल 2020 का शेड्यूल जारी कर सकता है. तय कार्यक्रम के अनुसार 19 सितंबर को उद्घाटन मैच और 10 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाना है. बीसीसीआई की ओर से पहले ही साफ किया जा चुका है कि आईपीएल 19 सितंबर से शुरू होगा और फाइनल मैच 10 नवंबर को खेल जायेगा. मैच भारतीय समयानुसार शाम के चार बजे से और रात के आठ बजे से खेले जायेंगे.

Leave a Reply

संबंधित समाचार

Back to top button