स्टेट न्यूज़

Lok Sabha Election 2019: बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघन सिन्हा पहुँचे राँची, मोदी सरकार पर साधा निशाना

राँची : लोकसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार को लेकर राजधानी रांची में स्टार प्रचारकों का जमावड़ा लगातार देखने को मिल रहा हैं. गुरुवार को बॉलीवुड जगत के दिग्गज अभिनेता और कोंग्रेस के स्टार प्रचारक शत्रुघन सिन्हा रांची के रैडिशन ब्लू होटल में प्रेसवार्ता कर लोगों को सम्बोधित किया. साथ ही रांची लोकसभा से महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी सुबोध कांत सहाय के पक्ष में मतदान करने की अपील की. सिन्हा ने सहाय के जमकर तारीफ़ की.

Image Source: thelittichokha.com

इस दौरान शत्रुघन सिन्हा ने केंद्र सरकार के नीतियों की जनता के सामने जमकर आलोचना की. बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी से छोड़ने के अनुभव को जनता के समक्ष साझा किया और कहा कि बीजेपी अब वन मैन आर्मी हो गई है. पार्टी में तानाशाही जोरों पर है. इसके आलावा सिन्हा ने बीजेपी के नोटबंदी और जीएसटी पर तीखे हमले के किए. साथ ही लोगों के साथ मिलकर “चौकीदार चोर है” का नारा भी लगाया.

Image Source: thelittichokha.com

Leave a Reply

संबंधित समाचार

Back to top button